/financial-express-hindi/media/media_files/WqAGhE73uODgtvZnIIVC.jpeg)
Lok Sabha Security Breach: लोकसभा की यह तस्वीर तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है. (Image credit: Saket Gokhale, MP)
Parliament Big Security Breach: देश की संसद में अब से थोड़ी देर पहले बहुत बड़ी सुरक्षा चूक हुई है. दो संदिग्ध लोगों दोपहर करीब 1 बजे लोकसभा के भीतर तक घुस गए और सांसदों के बीच आंसू गैस के कैन खोल दिए. इन दोनों घुसपैठियों को चिल्लाते हुए सदन के वेल में कूदते हुए देखा गया. कुछ ही मिनटों के भीतर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. संसद भवन के बाहर भी एक महिला समेत दो प्रदर्शनकारी पकड़े गए हैं. ये दोनों भी कैनिस्टर में भरी पीले रंग की गैस छोड़ रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संसद की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित किए जाने के बाद फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सुरक्षा में भारी चूक की इस घटना को ध्यान में रखते हुए विजिटर पास जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है.
वारदात के वक्त सुरक्षा अधिकारी कहां थे : अधीर रंजन
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद आज की वारदात पर हैरानी जाहिर करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज ही हमने संसद पर हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और आज ही सदन के भीतर हमला हो गया. क्या इससे यह साबित नहीं होता कि हम कड़ी सुरक्षा बनाए रखने में नाकाम हुए हैं? सभी सांसदों ने बिना डरे दोनों लोगों को पकड़ लिया, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हो रहा था, तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?"
#WATCH | Lok Sabha security breach | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says "Today itself, we paid floral tribute to our brave hearts who sacrificed their lives during the Parliament attack and today itself there was an attack here inside the House. Does it… pic.twitter.com/maO9tGOZ0l
— ANI (@ANI) December 13, 2023
देश की संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन हुई इस वारदात ने संसद की सुरक्षा के इंतजामों में भारी चूक और लापरवाही को उजागर कर दिया है. खासकर उस हालत में जब कुछ ही दिनों पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक वीडियो में संसद पर हमले की धमकी भी दी थी. संसद के भीतर घुसने वाले लोगों के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद भवन के बाहर भी पकड़े गए दो प्रदर्शनकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो प्रदर्शनकारी संसद भवन के बाहर से भी हिरासत में लिए गए हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है. ट्रांसपोर्ट भवन के पास पकड़े गए ये दोनों प्रदर्शनकारियों के पास भी कुछ कैन थे, जिससे पीले रंग का धुआं निकल रहा था. घटना के वीडियो में दोनों प्रदर्शनकारी नारे लगाते भी नजर आ रहे हैं.
VIDEO | Police detain a man and a woman who were protesting outside #Parliament premises using colour smoke canisters. pic.twitter.com/V6nB7ljhXh
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
अधीर रंजन चौधरी ने घटना के बारे में क्या कहा
इस वारदात के बाद संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर किया. इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह घटना निश्चित रूप से संसद की सुरक्षा का बड़ा उल्लंघन है, क्योंकि आज रही हमने उन लोगों की पुण्यतिथि मनाई है, जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में अपने जीवन का बलिदान दिया था.
VIDEO | "Zero Hour was going on in the House, I was awaiting my turn to speak. Suddenly, it appeared that one person had fallen down from the visitors gallery. Then we realised that it was a deliberate act of him jumping into the well. There was another person, both of them… pic.twitter.com/FjbFWyyi3n
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
कुछ नारे भी लगा रहे थे दोनों लोग : कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि संसद में घुसे लोगों ने जो कैनिस्टर खोले उनसे पीला धुआं निकल रहा था. उन्होंने चिंता जताई कि यह 'जहरीला' भी हो सकता था. उन्होंने कहा, 'अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. उनके हाथों में कैनिस्टर थे. इन कैनिस्टर्स से पीले रंग का धुआं निकल रहा था. उनमें से एक स्पीकर की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. वे कुछ नारे भी लगा रहे थे. धुआं जहरीला हो सकता था. यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला (Parliament Attack) हुआ था. साल 2001 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय संसद पर किए गए हमले को आज ही 22 साल पूरे हुए हैं.