scorecardresearch

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष, ये अहम बिल होने हैं पेश

Parliament Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र के दौरान डेटा प्रोटेक्शन बिल और दिल्ली से जुड़े बिल समेत कुल 31 विधेयक पेश किए जाने की संभावना है. जबकि सत्र के दौरान विपक्ष मणिपुर हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है.

Parliament Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र के दौरान डेटा प्रोटेक्शन बिल और दिल्ली से जुड़े बिल समेत कुल 31 विधेयक पेश किए जाने की संभावना है. जबकि सत्र के दौरान विपक्ष मणिपुर हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Parliament Monsoon Session, संसद का मानसून सत्र आज से शुरू

Parliament Monsoon Session begins today : संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेते कांग्रेस के जयराम रमेश और अन्य सांसद. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की.(ANI Photo)

Parliament Monsoon session begins today : संसद का मानसून सत्र आज यानी गुरुवार 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. विपक्ष ने सत्र के पहले ही दिन मणिपुर में करीब दो महीने से जारी हिंसा के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. जबकि सरकार की तरफ से इस सत्र के दौरान कुल 31 विधेयक पेश किए जाने की संभावना है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इन विधेयकों में नया पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल और दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग के मसले पर मई में लाए गए अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए तैयार विधेयक भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी पिछले दिनों इस विधेयक के खिलाफ तमाम विपक्षी दलों को लामबंद करने की कोशिश करती रही है, जिसका असर संसद में भी नजर आ सकता है. एक खास बात यह भी है कि मानसून सत्र पहली बार संसद की नई इमारत में होने जा रहा है.

मणिपुर पर सरकार से जवाब मांगेगा INDIA : कांग्रेस

कांग्रेस ने मणिपुर में जारी हिंसा और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने के वीडियो के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही ये मुद्दे उठाए जाएंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी 'चुप्पी' तोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (INDIA) इस मसले पर सरकार से जवाब मांगेगा. 26 विपक्षी दलों ने मंगलवार को बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद इस नए गठबंधन का एलान किया है, जिसके नाम पर बीजेपी काफी हमलावर है.

Advertisment

जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा है, "मणिपुर में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा भड़के 78 दिन हो गए हैं. उस भयावह घटना को बीते 77 दिन हो गए हैं जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के 63 दिन बाद भी अपराधी अभी तक फरार हैं."

मणिपुर के मुख्यमंत्री को कब बदला जाएगा : कांग्रेस

जयराम रमेश ने दावा किया कि मणिपुर में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध के कारण शेष भारत को इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि मणिपुर में इतनी भयानक घटना घटी. कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा, "यह बिल्कुल अक्षम्य है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात करने या बयान जारी करने के लिए 76 दिनों तक इंतजार किया. " उन्होंने सवाल किया, "क्या केंद्र सरकार, गृह मंत्री या प्रधानमंत्री को इस घटना की जानकारी नहीं थी? मोदी सरकार ‘सब कुछ ठीक है’, जैसी बातें करना कब बंद करेगी? मणिपुर के मुख्यमंत्री को कब बदला जाएगा ? ऐसी और कितनी घटनाओं को दबाया गया है?" रमेश ने कहा, " जैसे ही आज से मानसून सत्र शुरू होगा, ' इंडिया' जवाब मांगेगा. चुप्पी तोड़िये प्रधानमंत्री जी!"

Also read : नीतीश कुमार ने गठबंधन से नाराजगी की अटकलों को किया खारिज, पूछा – सुशील मोदी को गंभीरता से कौन लेता है!

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो चार मई का है. कांग्रेस के कई सांसदों ने मणिपुर के मसले पर संसद के दोनों सदनों में काम रोको प्रस्ताव के लिए नोटिस दिए हैं. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी शामिल हैं.

Parliament Monsoon Session Parliament Congress Bjp