scorecardresearch

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र तय समय से एक दिन पहले खत्म, लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

शीतकालीन सत्र में कुल 18 बैठकें हुईं और इस दौरान, सदन की प्रोडक्टिविटी 82 प्रतिशत रही.

शीतकालीन सत्र में कुल 18 बैठकें हुईं और इस दौरान, सदन की प्रोडक्टिविटी 82 प्रतिशत रही.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Parliament Winter Session

शीतकालीन सत्र का समापन आज बुधवार को तय समय से एक दिन पहले ही हो गया.

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का समापन आज बुधवार को तय समय से एक दिन पहले ही हो गया. इस सत्र की शुरुआत 29 नवंबर को हुई थी और इसे 23 दिसंबर को समाप्त होना था, लेकिन हंगामे के चलते आज दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आज सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक अखबार की खबर का हवाला देकर अयोध्या से संबंधित एक मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. सभापति ने खड़गे से कहा कि मुद्दे को उठाने के लिए उन्हें नोटिस देना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

Stock Tips: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन टेक्निकल स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव, जानें एक्सपर्ट्स की राय और टारगेट प्राइस

Advertisment

82 प्रतिशत रही लोकसभा की प्रोडक्टिविटी

शीतकालीन सत्र में कुल 18 बैठकें हुईं और इस दौरान लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 82 प्रतिशत रही. वहीं, राज्यसभा की बात करें तो इसकी प्रोडक्टिविटी 47 फीसदी रही. इस दौरान कृषि कानून वापसी बिल और चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक जैसे प्रमुख कानूनों को पारित किया गया. वहीं, सत्र के दौरान कई मामलों पर विपक्ष के हंगामें के बीच 18 घंटे और 48 मिनट का समय बर्बाद हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘यह सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ और इस दौरान कुल 18 बैठकें हुई जो 83 घंटे 12 मिनट तक चलीं.’’ बिरला ने आगे कहा कि इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय और विधायी कार्य निपटाये गए और इस दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किये गए और 9 विधेयक पारित हुए.

Parliament Winter Session Parliament