/financial-express-hindi/media/post_banners/ZvU8OsA2GHczFoPKR8IR.jpg)
Pathaan Collection : शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कलेक्शन के मामले में भारत और अमेरिका में कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं.
Pathaan Box Office Collection Day 5: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने कलेक्शन के मामले में भारत और अमेरिका में कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने 5 ही दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadalani) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि रिलीज के पांचवें दिन तक फिल्म पठान ने दुनियाभर में 543 करोड़ रुपये का कलेक्शन (ग्रॉस) किया है. देश के भीतर रिलीज के 5वें दिन तक इस फिल्म ने 335 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
पठान ने विदेशों में सिर्फ 5 दिन में कमाए 208 करोड़
पूजा ददलानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि पांच दिन में फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड यानी दुनियाभर में 66.24 मिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया है. भारत में इसने 300 करोड़ (ग्रॉस कलेक्शन) का आंकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ भारत के बाहर की बात करें तो फिल्म पठान ने विदेशों में 208 करोड़ रुपये या 25.5 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है. ददलानी ने दावा किया है कि ओपनिंग वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस के इतिहास में हिंदी वर्जन की फिल्मों में पठान ने सिर्फ 5 दिन में सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.
भारत में पठान ने सिर्फ 5 दिन में कमाए 270 करोड़ से ज्यादा
देश में कलेक्शन की बात करें तो पठान नें ओपनिंग डेर पर ओपनिंग डे पर 57 करोड़, गणतंत्र दिवस पर करीब 73 करोड़ और रिलीज के तीसरे दिन भारत में 38 करोड़ की कमाई की. रिलीज के चौथे दिन फिल्म पठान ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. हिंदी वर्जन की फिल्मों में इसने अकेले चौथे दिन देश के भीतर करीब 52 करोड़ रुपये की कमाई की.
#Pathaan is a #BO TSUNAMI… REBOOTS and REVIVES biz of #Hindi films… Collects UNIMAGINABLE and UNTHINKABLE numbers in its HISTORIC 5-day *extended* weekend… Wed 55 cr, Thu 68 cr, Fri 38 cr, Sat 51.50 cr, Sun 58.50 cr. Total: ₹ 271 cr. #Hindi. #India biz. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/8cO6GAdfyL
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक पाचंवें दिन इस फिल्म ने भारत में करीब 58 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. रिलीज के पाचवें दिन तक फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर देश के भीतर 270 से ज्यादा करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. किंग खान की फिल्म पठान ने केजीएफ 2 के पांचवें दिन और बाहुबली 2 के छठे दिन के कलेक्शन को पछाड़कर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली हिंदी वर्जन की सबसे तेज फिल्म का रिकार्ड भी अपने नाम कर चुकी है.