/financial-express-hindi/media/post_banners/CTbRC9YlZ3SHOTV6vhR3.jpg)
Pathaan Box Office Collection: फिल्म ने दुनिया भर में कमाई का आकड़ा 1000 करोड़ रुपये के पार कर लिया है. वहीं, धीरे-धीरे फिल्म घरेलू स्तर पर टॉप हिंदी-भाषी फिल्म बनने की ओर भी बढ़ रही है.
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए करीब एक महीने को होने हैं लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है. फिल्म ने दुनिया भर में कमाई का आकड़ा 1000 करोड़ रुपये के पार कर लिया है. वहीं, धीरे-धीरे फिल्म घरेलू स्तर पर टॉप हिंदी-भाषी फिल्म बनने की ओर भी बढ़ रही है. पठान इस हफ्ते की नई रिलीज कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) और मार्वल की एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया (Marvel’s Ant-Man and the Wasp: Quantumania) से अप्रभावित रही है.
होली से पहले Indian Railway ने रद्द की ये ट्रेनें! देखें चेकलिस्ट
बाहुबली का टूट सकता है रिकॉर्ड
फिल्म ने चौथे सोमवार को भारत में अपने नेट कलेक्शनमें 1.25 करोड़ रुपये जोड़े. इंडस्ट्री ट्रैकर, Sacnilk ने इस बात की जानकारी दी. इससे भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 499 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि बाहुबली: द कन्क्लूजन(Baahubali: The Conclusion) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी फिल्म को इन्तजार करना पड़ सकता है. बाहुबली: द कन्क्लूजन ने हिंदी भाषा में करीब 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे. शुक्रवार को पठान ने 2.20 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़ और रविवार को 4.15 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की.
#Exclusive: #BOXOFFICE HISTORY
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 20, 2023
Superstar #ShahRukhKhan’s #Pathaan Almost Crosses 1000 Crores Worldwide, For Sure To Cross Domestic 500 Cr Nett Hindi Tomorrow!#ShahRukh#SRK#Pathan#DeepikaPadukone#JohnAbraham@yrf@iamsrk#Pathaan1000crWorldWidehttps://t.co/F7EbOBBLdY
1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली बनी पांचवीं भारतीय फिल्म
यशराज फिल्म्स (YRF) ने सोमवार को पठान के रविवार तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शंस को साझा किया. YRF के एक ट्वीट में लिखा था, "#Pathaan स्ट्रीक जारी है. फिल्म ने दुनिया भर में 996 करोड़ रुपये कमाए हैं. सोमवार का कलेक्शन बढ़ने के साथ फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार फिल्म का घरेलू कलेक्शन 623 करोड़ रुपये है. दंगल (1968.03 करोड़ रुपये), बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (1747 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (1188 करोड़ रुपये) और आरआरआर (1174 करोड़ रुपये) के बाद पठान दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पठान ने चीन में रिलीज हुए बिना उपलब्धि हासिल की है.
शाहरुख खान का लकी नंबर 1000
गौरतलब है कि शाहरुख खान पठान के 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोमवार को उन्होंने #AskSRK सेशन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने एक ट्विटर यूजर को अपना लकी नंबर बताया. जब यूजर ने उनसे पूछा कि क्या शाहरुख के पास कोई लकी नंबर है, तो अभिनेता ने जवाब दिया, "अभी 1000 से ऊपर कोई भी नंबर."