scorecardresearch

वीकेंड तक और बढ़ेगी Pathaan की कमाई, 900 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद

Pathaan WorldWide Collection: हिंदी बाजार में पठान पहले ही केजीएफ: चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. केजीएफ: चैप्टर 2 ने हिंदी बाजार में 434 करोड़ रुपये की कमाई की थी. माना जा रहा है कि आने वाले समय में पठान वैश्विक कमाई के मामले में बाहुबली-2 और बजरंगी भाईजान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

Pathaan WorldWide Collection: हिंदी बाजार में पठान पहले ही केजीएफ: चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. केजीएफ: चैप्टर 2 ने हिंदी बाजार में 434 करोड़ रुपये की कमाई की थी. माना जा रहा है कि आने वाले समय में पठान वैश्विक कमाई के मामले में बाहुबली-2 और बजरंगी भाईजान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
वीकेंड तक और बढ़ेगी Pathaan की कमाई, 900 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद

;Pathaan worldwide collection: आने वाले समय में पठान बाहुबली 2 (893 करोड़), सीक्रेट सुपरस्टार (902 करोड़) बजरंगी भाईजान (915 करोड़) का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

Pathaan Worldwide Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी पठान अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 452.9 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने सोमवार को 15.7 करोड़ रुपये और मंगलवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा आज पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन  875 करोड़ रुपये पार करने की उम्मीद है. हिंदी बाजार में पठान पहले ही केजीएफ: चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. केजीएफ: चैप्टर 2 ने हिंदी बाजार में 434 करोड़ रुपये की कमाई की थी. माना जा रहा है कि आने वाले समय में पठान वैश्विक कमाई के मामले में बाहुबली-2 (Baahubali-2) और बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. 

बाहुबली 2 के रिकॉर्ड पर पठान की नजर 

कोरोना माहमारी के बाद कुछ फिल्मों को छोड़कर बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. लेकिन शाहरुख खान की फिल्म  पठान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के गिरते हुए आत्मविश्वास को फिर से जगाया है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने की अपनी यात्रा में पठान ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पठान ने सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है (337 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं  पिछले हफ्ते इसने आमिर खान की दंगल (387 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की नजर अब एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के ऑल टाइम हिंदी रिकॉर्ड पर है, जिसने कुल 510 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Advertisment

Elon Musk ने भारत में लॉन्च किया Twitter Blue, कीमत 900 रुपए, जाने कैसे कर सकते हैं सब्सक्राइब

बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार से कुछ कदम पीछे पठान  

फिल्म ट्रेड जानकारों का मानना है की आज पठान वर्ल्ड-वाइड 875 करोड़ रुपये का आकड़ा पार सकता है. पठान पहले ही अमेरिका और कनाडा में आरआरआर (RRR) के $14 मिलियन डॉलर (115 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को पार कर चुकी है. यही नहीं साल 2023 के शुरूआती दो महीने 2023 में ही फुल रिवर रेड, द वांडरिंग अर्थ 2, बूनी बियर: गार्जियन कोड और हिडन ब्लेड सहित चार चीनी फिल्मों को पछाड़कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि पठान अभी वर्ल्ड-वाइड कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान और दंगल से पिछले हैं. आने वाले समय में पठान बाहुबली 2 (893 करोड़), सीक्रेट सुपरस्टार (902 करोड़)  बजरंगी भाईजान (915 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. हालांकि आमिर खान  की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड पठान तोड़ पाएगी या नहीं ये बात अभी भविष्य के गर्भ में है. जाहिर है कि दंगल ने वर्ल्डवाइड 1970 करोड़ की कमाई की थी. 

राज्यसभा में विपक्ष के नारेबाजी के बीच पीएम मोदी का जवाब, जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा

बॉलीवुड के लिए पठान उम्मीद की किरण 

पठान की चौंका देने वाली सफलता ने बॉलीवुड को एक नया जीवन दिया है. बॉलीवुडबी फिल्म इंडस्ट्री  के पास 2022 में जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ नहीं था. पिछले साल केवल कुछ ही फिल्मों को सफल कहा जा सकता है जिसमें द कश्मीर फाइल्स, ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी भूलभुलैया आदि का नाम शामिल है. गौरतलब है कि चार साल बाद पठान फिल्म के जरिए शाहरुख खान बड़े परदे पर वापसी कर रहे है. इससे पहले शाहरुख खान की चार फिल्मों को लोगों ने खारिज कर दिया था, जिसमें जब हैरी मेट सेजल, फैन, रईस और जीरो जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.

Shahrukh Khan John Abraham Bollywood Deepika Padukone