scorecardresearch

Pathaan’s Pre-bookings: शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान की प्री-बुकिंग इस दिन से शुरू, 25 जनवरी को होगी रिलीज

Pathaan’s Advance Ticket Bookings: यश राज हाउस ने फिल्म पठान के रिलीज से 5 दिन पहले भारत में टिकट बुकिंग के लिए विंडो ओपन करने का फैसला किया है.

Pathaan’s Advance Ticket Bookings: यश राज हाउस ने फिल्म पठान के रिलीज से 5 दिन पहले भारत में टिकट बुकिंग के लिए विंडो ओपन करने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pathaan, Pathaan box office, Pathaan 400 crore, Pathaan day 4 box office, Pathaan release on OTT, Pathaan OTT release, Pathaan OTT, Pathaan box office, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham

Bollywood superstar Shah Rukh Khan's action-thriller film Pathaan has been creating records at the box office.

Film Pathaan’s Advance Ticket Bookings to Start from 20 January day in India: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की चर्चित फिल्म पठान (Pathaan) की प्री-बुकिंग विदेशों में जोरो पर है. अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रिलीज से पहले खासा विवादों में रही फिल्म पठान की प्री-बुकिंग की तारीख आ चुकी है. यश राज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म पठान एडवांस बुकिंग के लिए 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी. यश राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज से 5 दिन पहले भारत में टिकट विंडो ओपन करने का फैसला किया है.

रोहन मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Advertisment

यशराज प्हाउस के वाइस प्रसिडेंट (डिस्ट्रीब्यूशन) रोहन मल्होत्रा (Rohan Malhotra) ने बताया कि भारत में फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी को ओपन होगी. इस फिल्म को 2D वर्जन में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में स्क्रीन किया जाएगा. दर्शकों को IMAX, 4DX, D BOX & ICE वर्जन जैसे प्रीमियम फार्मेट में ये फिल्म हिंदी भाषा में देखने को मिलेगी. यशराज फिल्म प्रोडक्शन प्हाउस अपनी YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म के रिलीज़ को लेकर काफी उत्साहित है, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक में एंट्री कर रहे हैं.

Investment Strategy: सही निवेश के लिए 2023 में अपनाएं ये रणनीति, 5 बातों का ध्यान रखा तो मिलेगी कामयाबी

अधिकतम टिकट बिक्री की उम्मीद

सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के डायरेक्शन में बनी शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान दुनिया भर में रिलीज होने वाली सबसे पापुलर हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है. YRF की ओर से देश में 5 दिन पहले प्री-बुकिंग शुरु करने के पीछे रणनीति ये है कि हिंदी फिल्मों में पठान को सबसे ज्यादा टिकट बिक्री करने का लेबल हासिल हो. साथ ही इस फिल्म की स्क्रीनिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने का मकसद है. यशराज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म पठान अब तक के सबसे बड़े एक्शन विजुअल वाली फिल्मों में से एक है, जिसे देश और विदेश के सिनेमाघरों में दर्शक देखने पहुंचेंगे. यह फिल्म प्रोड्यूशर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म पठान में सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

Shah Rukh Khan Bollywood Deepika Padukone John Abraham