scorecardresearch

Pathaan Box Office Collection: पठान का दुनियाभर में कलेक्शन 900 करोड़ पार, जल्द टूट सकता है बाहुबली-2 का रिकॉर्ड, इस वीकेंड होगी यह चुनौती

Pathaan Box-Office Collection: 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद 10 फरवरी तक फिल्म पठान ने देश के भीतर कुल 464.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Pathaan Box-Office Collection: 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद 10 फरवरी तक फिल्म पठान ने देश के भीतर कुल 464.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pathaan, Pathaan box office, Pathaan, Pathaan release, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Bollywood, entertainment

Showbiz is all about looking good.

Pathaan Box-Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathaan) की चमक बॉक्स-ऑफिस पर अब धीरे-धीरे फीकी पड़ती जा रही है. शुक्रवार यानी 10 फरवरी को सिनेमाघरों के टिकट काउंटर पर उतनी भीड़ नजर नहीं आई. इस शुक्रवार को फिल्म पठान ने 6 करोड़ रुपये से कुछ कम की कमाई करने में सफल रही. देश के भीतर रिलीज के 16वें दिन तक पठान का कुल कलेक्शन 464.80 करोड़ रुपये हो गया. हिंदी वर्जन की फिल्मों में बाहुबली-2 (Bahubali-2) घरेलू बाजार में 510.99 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. हालांकि पठान इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा. ओपनिंग डे के बाद, फिल्म पठान ने देश में पहले शुक्रवार को करीब 38 करोड़ रुपये, दूसरे शुक्रवार को 14 करोड़ रुपये और रिलीज के बाद तीसरे शुक्रवार को 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है.

दुनियाभर में पठान का कलेक्शन 901 करोड़

फिल्म पठान एक एक्शन और जसूसी से भरपूर थ्रिलर फिल्म है जो अपने देश को बॉयोविपन जैसे बेहद खतरनाक हमले से बचाने की कोशिश कर रही है. इस फिल्म ने दर्शकों को जमकर लुभाया है. पिंकविला ने बताया कि शुक्रवार को इसने 5.25 करोड़ रुपये की और कमाई की. यश राज फिल्म प्रोडक्शंस के अनुसार फिल्म की दुनिया भर में कलेक्शन 901 करोड़ रुपये हो चुका है.

Advertisment

वैलेंटाइन डे पर ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस, सोशल मीडिया पर उड़ रहा था आदेश का मजाक

और कितना कमा सकती है पठान?

पठान ने इसी शुक्रवार तक यानी रिलीज के 16वें दिन तक तेजी से कलेक्शन कर 900 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. लेकिन इस वीकेंड के बाद यह फिल्म फिल्म कितनी मजबूत होगी, यह देखना बाकी है क्योंकि कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया अगले हफ्ते सिनेमाघरों में आएगी.

Maruti Suzuki Tour S कार लॉन्च, CNG मोड में 32 किमी माइलेज का दावा, कीमत 6.51 लाख से शुरू

पहले से थी ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद

अपनी रिलीज से पहले, टिकट काउंटरों पर पठान के प्रदर्शन को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया था, लेकिन जानकारों को विश्वास था कि यह सिद्धार्थ आनंद, वाईआरएफ और शाहरुख खान जैसे नामों के साथ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाएगी, जो हुआ भी.
फिल्मों के जानकार अक्षय राठी ने भविष्यवाणी की थी कि यशराज फिल्म्स, जो पिछले साल हिट नहीं दे पाई थी इस साल दमदार वापसी करेगी.

Shah Rukh Khan John Abraham Deepika Padukone