/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/17/eci-chief-gyanesh-kumar-congress-rahul-gandhi-2-2025-08-17-19-03-22.jpg)
Bihar Election 2025 Dates LIVE: यह चुनाव खास इसलिए है क्योंकि यह पहला विधानसभा चुनाव है जब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने फरवरी 2025 में अपने पद की जिम्मेदारी संभाली. (Image: YT/ECI)
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: बिहार में 243 सीटों वाली विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ गया है. चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे मतदान की तारीखें घोषित करेगा. जानकारों का कहना है कि इस बार चुनाव कम चरणों में कराए जा सकते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया तेज और संगठित होगी.
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला राजनीतिक दलों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. शनिवार को हुई बैठक में शासक एनडीए ने एक ही चरण में मतदान की मांग की, जबकि विपक्ष ने दो चरणों में चुनाव कराने की बात कही. दोनों ही पक्ष चाहते हैं कि मतदान छठ महापर्व के बाद जल्दी शुरू हो.
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: पिछली बार 3 फेज में हुए थे चुनाव
पिछले 2020 विधानसभा चुनाव में मतदान तीन चरणों में हुआ था. इस बार की तैयारी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) को ज्यादा कंपनियों के साथ तैनात किया जाएगा ताकि अधिक मतदान केंद्र और बढ़ी हुई भीड़ को संभाला जा सके. चुनाव आयोग ने बताया कि हर पोलिंग बूथ अब 1,200 मतदाताओं के लिए होगा, पहले यह संख्या 1,500 थी, ताकि लंबी कतारें कम हों और मतदान में लोगों का समय बर्बाद न हो.
इस चुनाव से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची पूरी तरह नए सिरे से तैयार की गई. इस प्रक्रिया में 68.5 लाख मतदाता हटाए गए और 21.53 लाख नए जोड़े गए, जिससे कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या लगभग 7.42 करोड़ हो गई. इस SIR फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई है.
विशेष बात यह है कि यह पहला विधानसभा चुनाव है जब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने फरवरी 2025 में पद संभाला है. चुनाव विशेषज्ञ मानते हैं कि उनके नेतृत्व में यह चुनाव चुनावी परिदृश्य बदलने वाला हो सकता है.
पिछले चुनाव 2020 में मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों में हुआ था, जिसमें मतदान प्रतिशत 56.93% रहा. महिलाओं का मतदान 59.69% और पुरुषों का 54.45% था. इस बार मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार और आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के बीच होगा. 2020 में आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर 117 सीटें जीती थीं. इस बार नया खिलाड़ी प्रशांत किशोर का जन सुराज भी चुनाव में उतरने की संभावना है.
- Oct 06, 2025 13:51 IST
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: कब से शुरू होगा नॉमिनेशन?
आमतौर पर चुनाव तारीखों के ऐलान के सातवें दिन से नॉमिनेशन के लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होता है और इस दिन से उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन फार्म भर सकते हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 25 सितंबर को हुई थी और 1 अक्टूबर से पहले फेज के नॉमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए थे. उम्मीदवारों के पास 8 अक्टूबर 2020 तक फार्म भरने का मौका था. अगर इस बार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ऐसा हुआ तो 12 अक्टूबर के आसपास पहले फेज के नॉमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. अपनी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए 19 अक्टूबर तक पहले फेज का नॉमिनेशन फार्म भरा जाएगा.
- Oct 06, 2025 13:43 IST
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: बिहार में इस बार कितने मतदाता डालेंगे वोट
हाल ही जारी फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक इस बार बिहार विधान सभा चुनाव में करीब 7 करोड़ 42 लाख मतदाता वोट डालेंगे. हालांकि मतदाताओं की संख्या घट या बढ़ सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसी रविवार को बताया था कि बिहार के जिन मतादाताओं को नाम फाइनल वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं वे नॉमिनेशन खत्म होने के 10 दिन पहले तक अपना नाम शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट फार्म भर सकते हैं. और जो छूट गए हैं ऐसे तमाम पात्र लोग जरूरी दस्तावेजों के साथ फार्म 6 भरकर ईआरओ के पास जमा कर सकते हैं. यानी उनके पास अभी भी मौका है.
- Oct 06, 2025 13:37 IST
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कुछ ही घंटे में होने वाला है. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. मीडिया इनवाइट में कहा गया है कि ढाई बजे से मीडिया एंट्री शुरू होगी और प्रेस कॉन्फ्रेंस के आधे घंटे पहले यानी 3:30 बजे तक लास्ट एंट्री होगी. ऐसे में पत्रकारों और आम लोगों के पास अब घंटों ही बचे हैं और सभी को इंतजार है कि चुनाव आयोग कब और कैसे मतदान तिथियों का ऐलान करेगा.
- Oct 06, 2025 13:28 IST
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: 2020 में तीन फेज में हुए थे चुनाव
2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान 25 सितंबर 2020 को किया गया था, जिसमें राज्य की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में मतदान कराया गया. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर 2020 को हुई, दूसरे फेज के वोट 2 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को कराई गई. वोटों की गिनती 10 नवंबर 2020 को हुई और उसी दिन सभी सीटों के नतीजे घोषित किए गए थे. बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी के दौरान देश में 14 नवंबर 2020 को दिवाली मनाई गई और छठ पूजा 18 से 21 नवंबर के बीच सेलिब्रेट किया गया था.
- Oct 06, 2025 13:27 IST
Bihar Election Date 2025 LIVE Updates: आज शाम 4 बजे होगा बिहार की चुनाव तारीखों का ऐलान
बिहार में 243 सीटों वाली विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ गया है. चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे मतदान की तारीखें घोषित करेगा. बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव कम चरणों में कराए जा सकते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया तेज और संगठित होगी.
- Oct 06, 2025 12:03 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार की बदलती तस्वीर पर बोले शहनवाज हुसैन
बिहार में आज चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है. इस अवसर पर बीजेपी नेता शहनवाज़ हुसैन ने कहा, "लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार को कई तोहफे दे रहे हैं. पटना मेट्रो का उद्घाटन हो रहा है, कई योजनाओं की शुरुआत की गई है और राजगीर में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ है. हमने विकास दिखाया है. बिहार अब ‘जंगल राज’ से बदलकर ‘मेट्रो राज’ बन गया है.
#WATCH | Patna, Bihar | On Election Commission to announce Bihar election schedule today, BJP leader Shahnawaz Hussain says, "Wait is finally over. CM Nitish Kumar is giving a lot of gifts to Bihar today. Patna Metro is being inaugurated. So many schemes have been launched. A… pic.twitter.com/PvkA2jbcBN
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 11:23 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को दी कई विकास योजनाओं की सौगात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ऊर्जा विभाग की कई विकास योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और उनके कार्यान्वयन का जायजा भी लिया.
VIDEO | Patna: Bihar CM Nitish Kumar virtually inaugurates and lays the foundation stone of several development schemes of the Energy Department.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/38YH7Ux8ccइन योजनाओं का उद्देश्य राज्य में ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत बनाना और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना बताया गया है.
- Oct 06, 2025 11:16 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे BSAP के जवान
पटना मेट्रो की सवारी को सुरक्षित बनाने के लिए बिहार सशस्त्र पुलिस (BSAP) के जवान तैनात रहेंगे. ये जवान मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा संभालेंगे. इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करना बताया गया है.
- Oct 06, 2025 11:14 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: स्टेशन पर हर 20 मिनट में मिलेगी पटना मेट्रो
पटना में मेट्रो रेल का पहला चरण कल से शुरू हो रहा है. पहले चरण में मेट्रो न्यू आइएसबीटी से भूतनाथ रोड तक चलेगी. किराया 15 से 30 रुपये तक होगा. मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और हर 20 मिनट में उपलब्ध होगी. सुरक्षा के लिए बीएसएपी के जवान तैनात रहेंगे.
- Oct 06, 2025 11:11 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: सीएम नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हरी झंडी दिखाकर पटना मेट्रो के पहले फेज का शुभारंभ करेंगे. वह खुद मेट्रो में बैठकर ISBT से भूतनाथ स्टेशन के बीच 4.3 किमी सफर करेंगे. बता दें कि इससे पहले बिहार सीएम 19 अगस्त 2025 को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया था.
VIDEO | Bihar CM Nitish Kumar reviewed progress of construction work on the Patna Metro Rail Project earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/sZoXPxXF1Jउन्होंने साइट पर जाकर काम की स्थिति का जायजा लिया और निर्माण से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की थी. अब वह पटना में मेट्रो के पहले फेज का शुभारंभ करने वाले हैं.
- Oct 06, 2025 11:00 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: जदयू नेता ने कहा - मेट्रो से पटना के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पटना मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर कहा, "पटना के लोगों की लंबी प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के लिए निस्संदेह बड़े फैसले लिए गए हैं, और मेट्रो इसी श्रृंखला का एक अहम हिस्सा है.
#WATCH | Patna, Bihar: JDU leader Rajiv Ranjan Prasad says, "The long wait of the people of Patna is about to end. Under the leadership of Chief Minister Nitish Kumar, undoubtedly, big decisions have been taken for the state. The metro is a major link in that series. Today, this… pic.twitter.com/0VKrvd1V3T
— ANI (@ANI) October 6, 2025आज, पटना के लोगों का यह सपना साकार होने जा रहा है. यह मेट्रो पटना में ट्रैफिक की समस्या को भी काफी हद तक कम करेगी."
- Oct 06, 2025 10:34 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: सिर्फ कोलकाता, दिल्ली ही नहीं, पटना में भी मेट्रो की सवारी संभव
पटना मेट्रो के शुभारंभ के मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा - आज का दिन पटना के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि पटना और बिहार के लोगों को अब मेट्रो रेल की सुविधा मिल रही है. अब तक लोग मेट्रो देखने के लिए कोलकाता और दिल्ली जाते थे. लोगों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इसका पर्यावरण पर भी बड़ा लाभ है. यह पटना मेट्रो निश्चित रूप से एक बड़ा तोहफा और खुशी का दिन है."
#WATCH | Patna: Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "Today's day will be written in golden letters in the history of Patna that the people of Patna, the people of Bihar, are getting the facility of Metro Rail. Until now, we used to go to Kolkata and Delhi to see the Metro… pic.twitter.com/Qsd522zrbR
— ANI (@ANI) October 6, 2025उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा, "क्या विपक्ष के पास अब विकास के मुद्दे नहीं बचे? जो जनता चाहती है, जो मतदाता चाहते हैं, उसके लिए एनडीए सरकार ने सब किया है. तो क्या विपक्ष विकास और बुनियादी सुविधाओं के आधार पर वोट नहीं चाहता? विपक्ष विकास की बात बिल्कुल नहीं करता."
- Oct 06, 2025 10:27 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: आज हो सकता है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की और प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. इसमें आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी दिए जाने की उम्मीद है. समाचार एजेंसी ANI ने अपने एक एक्स पोस्ट में बताया है कि चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी शेड्यूल की घोषणा की जाएगी.
- Oct 06, 2025 09:27 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: ISBT से भूतनाथ स्टेशन के बीच 4.3 किमी सफर के लिए कितना लगेगा किराया?
तीन कोच वाली यह आधुनिक मेट्रो ट्रेन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. यात्री मेट्रो कार्ड और टोकन दोनों तरीकों से टिकट ले सकेंगे. किराया न्यूनतम ₹15 और अधिकतम 30 रुपये रखा गया है.
- Oct 06, 2025 09:25 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: पटना मेट्रो की क्या है टाइमिंग
पटना मेट्रो ट्रेन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. 7 अक्टूबर से आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा खुलेगी. इस दिन से मेट्रो सेवा हर रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. यात्री मेट्रो कार्ड और टोकन दोनों तरीकों से टिकट ले सकेंगे.
- Oct 06, 2025 09:22 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: आम लोगों के लिए कब से चलेगी पटना मेट्रो?
अगस्त में हुए ट्रायल में थोड़ी देरी के बाद अब सब कुछ तैयार है. सोमवार (6 अक्टूबर) को उद्घाटन के बाद 7 अक्टूबर से मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी. लॉन्चिंग कार्यक्रम सुबह 11 बजे ISBT डिपो में होगा, जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मेट्रो में सवार होकर भूतनाथ स्टेशन तक की यात्रा करेंगे.
- Oct 06, 2025 09:21 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: कहां से कहां तक चलेगी पटना मेट्रो
पटना में आज से शुरू होने वाली मेट्रो सेवा शहरवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है. पटना मेट्रो की ब्लू लाइन इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी. इस रूट की लंबाई 4.3 किलोमीटर है और इसमें तीन प्रमुख स्टेशन हैं – पटलिपुत्र ISBT, ज़ीरो माइल और भूतनाथ. आम जनता के लिए मेट्रो सेवा 7 अक्टूबर से सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी. इस शुरुआत के साथ ही पटना देश का 24वां मेट्रो शहर बन गया है.
- Oct 06, 2025 09:19 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार सीएम दिखाएंगे पटना मेट्रो को हरी झंडी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब बिहार की राजधानी पटना को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. अब से कुछ ही देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. इस कदम के साथ ही पटना देश के 24वें मेट्रो शहर के रूप में शामिल हो जाएगा. पटना मेट्रो की ब्लू लाइन ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी. यह 4.3 किलोमीटर लंबा रूट है, जिसमें तीन प्रमुख स्टेशन शामिल हैं – पटलिपुत्र ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ. आम जनता के लिए मेट्रो सेवा 7 अक्टूबर से सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शुरू होगी.
- Oct 06, 2025 09:17 IST
Patna Metro Bihar Election 2025 Live Updates: पटना में आज से चलेगी मेट्रो
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब बिहार की राजधानी पटना को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. कुछ ही देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो के पहले फेज़ का शुभारंभ करेंगे. इस शुरुआत के साथ ही पटना देश के 24वें मेट्रो शहर के रूप में शामिल हो जाएगा.
बिहार बीजेपी ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा - कल बिहार को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आज से पहली बार बिहार में अत्याधुनिक मेट्रो की सवारी." पोस्ट में आगे लिखा गया, "ये है बदलता बिहार, ये है एनडीए का बिहार!"
कल बिहार को मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 👇
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 6, 2025
आज से पहली बार बिहार में अत्याधुनिक मेट्रो की सवारी👇
ये है बदलता बिहार,
ये है एनडीए का बिहार!#PatnaMetro#NDA4Biharpic.twitter.com/WEJWofcqFPपटना मेट्रो ब्लू लाइन पर ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी. यह 4.3 किलोमीटर लंबा रूट है, जिसमें तीन प्रमुख स्टेशन – पटलिपुत्र ISBT, ज़ीरो माइल और भूतनाथ शामिल हैं. आम जनता के लिए मेट्रो सेवा 7 अक्टूबर से सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शुरू होगी.