scorecardresearch

Pawan Khera Gets Bail: पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर हुई थी गिरफ्तारी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें थोड़ी देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहद नाटकीय ढंग से विमान से उतारकर गिरफ्तार किया गया था.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें थोड़ी देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहद नाटकीय ढंग से विमान से उतारकर गिरफ्तार किया गया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pawan Khera Arrested

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट के भीतर से बड़े ही नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया गया. (Photo shared by @INCIndia on Twitter)

Pawan Khera Arrested by Assam Police after being deplaned from Raipur flight : कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. कांग्रेस नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को ही दिल्ली एयरपोर्ट से बेहद नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया गया था. खेड़ा उस वक्त कांग्रेस महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे थे. गिरफ्तारी के फौरन बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने दोपहर 3 बजे सुनवाई का समय भी दे दिया. सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पवन खेड़ा का पक्ष रखा, जिसके बाद अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा करने और इस सिलसिले में दर्ज सभी FIR को एक साथ जोड़ने का आदेश दे दिया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में चेतावनी भी दी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि खेड़ा ने जो शब्द बोले थे, उनके शाब्दिक अर्थ को लिया जाए, तो उन पर वे धाराएं लागू नहीं होतीं जो एफआईआर में लगाई गई हैं.

एयरपोर्ट पर नाटकीय अंदाज में गिरफ्तारी

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर अच्छा-खासा ड्रामा देखने को मिला, जब पवन खेड़ा को इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट में सवार होने के बाद नीचे उतारा गया. इसके बाद उनके साथ मौजूद तमाम कांग्रेस नेता विमान तल पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. काफी देर बाद पुलिस की एक टीम विमानतल पर पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गई. कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी उनके साथ ही जाते नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्या पवन खेड़ा के साथ ही सुरजेवाला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है या वे किसी और वजह से पवन खेड़ा के साथ गए हैं.

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है. महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ED का रेड कराया जाता है. आज मीडिया चेयरमैन को जहाज़ से ज़बरदस्ती उतारकर गिरफ़्तार किया गया. भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया. हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं."

ज़ुबान फिसलना भी क्या जुर्म है : दिग्विजय सिंह

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे शर्मनाक कार्रवाई बताते हुए सीधे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया है. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, "बेहद शर्मनाक! किस हद तक जाएँगे @narendramodi_in, @AmitShah जी आप? ज़ुबान फिसलना भी क्या जुर्म है?"

पीएम मोदी ने खुद कैसे-कैसे बयान दिए हैं : सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की तानाशाही बताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस नेता को जुबान फिसलने की वजह से गिरफ्तार किया गया है, तो गलतबयानी के तमाम मामलों में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

दिल्ली से रायपुर जा रहे थे तमाम कांग्रेस नेता

यह सारा नाटकीय घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब पवन खेड़ा समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता रायपुर में होने जा रहे कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार हुए थे. कांग्रेस का आरोप है कि पवन खेड़ा को पहले सामान को लेकर कुछ कनफ्यूजन होने के बहाने नीचे उतारकर रोका. जिसके बाद उसी फ्लाइट से रायपुर जा रहे कांग्रेस के बाकी नेता भी नीचे उतर आए और विमान तल पर ही धरना दे दिया.

पवन खेड़ा के साथ ही फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "हम सभी इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे, तभी हमारे साथी @Pawankhera जी को झूठ बोलकर फ्लाइट से उतार दिया गया. पुलिस ने हमें बताया कि असम पुलिस ने FIR दर्ज की है. लेकिन पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई लिखित गिरफ्तारी ऑर्डर नहीं है.

मुझे पहले कहा आपके सामान में समस्या है : पवन खेड़ा

गिरफ्तारी से कुछ देर पहले पवन खेड़ा ने बताया कि पहले मुझे कहा गया आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया- आपसे डीसीपी मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है.

सरकार ने गुंडों के गिरोह की तरह काम किया : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह पवन खेड़ा जी को विमान से उतारकर कांग्रेस महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए रायपुर जाने से रोका है, वह गुंडों के गिरोह जैसा काम है. किसी आधारहीन एफआईआर का इस्तेमाल करके उनकी आवाजाही को रोकने और उन्हें चुप कराने की यह कोशिश शर्मनाक है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूरी पार्टी पवन जी के साथ खड़ी है.

ये तानाशाही बर्दाश्त नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस ने धरने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, "पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया. अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे @Pawankhera जी को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे."

इंडिगो ने क्या कहा?

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पवन खेड़ा को विमान से उतारने की कार्रवाई पुलिस ने की है. एयरलाइन ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया है.