scorecardresearch

Pawar vs Pawar : शरद पवार ने बुलाई NCP विधायकों की बैठक, जितेंद्र आव्हाड ने जारी किया व्हिप, अजित पवार गुट ने भी बुलाई विधायकों-सांसदों की मीटिंग

NCP Political Crisis : शरद पवार की तरफ से बुलाई गई बैठक में सभी विधायकों को दोपहर 1 बजे मौजूद रहने का ह्विप जारी किया गया है, अजित पवार गुट ने भी सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

NCP Political Crisis : शरद पवार की तरफ से बुलाई गई बैठक में सभी विधायकों को दोपहर 1 बजे मौजूद रहने का ह्विप जारी किया गया है, अजित पवार गुट ने भी सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pawar vs Pawar, NCP, Sharad Pawar, Ajit Pawar, पवार बनाम पवार की लड़ाई, एनसीपी, शरद पवार, अजित पवार, जितेंद्र आव्हाड, प्रफुल्ल पटेल

Pawar vs Pawar : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दोपहर 1 बजे पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. अजित पवार गुट ने भी आज ही विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. (File Photo Indian Express)

Political Drama continues in Maharashtra : महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का राजनीतिक घमासान और तेज होता जा रहा है. पार्टी के दोनों खेमों ने आज दो अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं. एक बैठक पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की तरफ से बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वहीं, शरद पवार का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजित पवार गुट ने भी पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. जाहिर है सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि किसकी बुलाई बैठक में कौन शामिल होता है. 

जितेंद्र आव्हाड ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया 

NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की तरफ से बुलाई गई बैठक के लिए पार्टी के सभी विधायकों को व्हिप भी जारी किया गया है. यह व्हिप शरद पवार द्वारा नियुक्त NCP के चीफ व्हिप जितेन्द्र आव्हाड ने जारी किया है. एक लाइन के इस व्हिप में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने 5 जुलाई को वाईबी चव्हाण सेंटर में दोपहर 1  बजे बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है. शरद पवार ने अजित पवार की बगावत के बाद आव्हाड को मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. 

अजित पवार के बागी गुट ने भी बुलाई बैठक 

Advertisment

दूसरी तरफ अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत करके महाराष्ट्र सरकार में उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल करने वाले अजित पवार के खेमे ने भी एनसीपी के सभी मौजूदा और पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें बागी गुट द्वारा नियुक्त महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे की तरफ से बुलाई गई बैठक में शामिल होने को कहा गया है. यह बैठक मुंबई के बांद्रा में बुलाई गई है. अजित पवार गुट की तरफ से बैठक का यह नोटिस शिवाजीराव गर्जे ने जारी किया है. दिलचस्प बात यह है कि शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने गर्जे को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने’’ के कारण निकाल दिया है. दूसरी तरफ अजित पवार खेमे ने भी महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से कहा है कि वे NCP की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेन्द्र आव्हाड की विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दें. 

Also read : बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेल करना चाहती है बीजेपी, नीतीश के मंत्री का बड़ा आरोप

शरद पवार की चलेगी या अजित पवार की? 

अजित पवार का खेमा शरद पवार के अगुवाई में लिए जा रहे फैसलों को नजरअंदाज करके अपनी अलग की खिचड़ी पका रहा है. कभी शरद पवार के सबसे करीबी नेताओं में शामिल रहे प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार द्वारा पार्टी से बर्खास्त किए जाने के बाद सोमवार को एलान किया कि उन्होंने अजित पवार को NCP विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया है. उन्होंने यह दावा भी किया है कि रविवार को पार्टी से बगावत करके मंत्री पद की शपथ लेने वाले अनिल भाईदास पाटिल एनसीपी के सचेतक बने रहेंगे. दूसरी तरफ शरद पवार की अगुवाई वाली NCP ने भी विधानसभा के अध्यक्ष नार्वेकर को एप्लीकेशन देकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. 

Also read : तेजस्वी यादव को ‘राजनीतिक शिकार’ बना रही सरकार, सीबीआई एक्शन के बाद जदयू ने लगाया बड़ा आरोप

आज साफ होगा किसके पास कितना समर्थन? 

महाराष्ट्र विधानसभा में NCP के 53 विधायक हैं. अजित पवार खेमा इनमें 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है. हालांकि इस बीच, रविवार को अजित पवार और आठ अन्य विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेते समय समारोह में मौजूद रहे विधायकों में से दो ने अजित पवार का साथ छोड़ शरद पवार के साथ बने रहने का एलान किया है. शरद पवार धोखा देने वाले नेताओं-विधायकों के खिलाफ जनता की अदालत में जाने का एलान कर चुके हैं. ऐसे में आज की बैठकों में नेताओं की उपस्थिति से यह तस्वीर कुछ साफ होने की उम्मीद जा रही है कि शरद पवार और अजित पवार में किसके पास कितने विधायकों का समर्थन है.

Ncp Sharad Pawar Maharashtra Ajit Pawar