/financial-express-hindi/media/post_banners/MrMl8lHT4c6LaZEHv5Vp.jpg)
Forgotten players of IPL: 2014 में पर्पल कैप जीतने वाले मोहित शर्मा की कहानी अर्श से फर्श तक पहुँचने की है.
Top 5 forgotten players of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) साल 2008 में शुरू हुआ था और अब इसके 15 सीजन सफलतापूर्वक खत्म हो चुके हैं. इतने सालों में IPL देश-विदेश के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहा है. IPL के ओहदे का अंदाजा इसी से लगाया जाए सकता है कि दूसरे देश कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय टीम से न खेलकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. यही नहीं, कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां शानदार प्रदर्शन किया और इसी के बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम के तरफ भी खेलने का मौका मिला. हालांकि कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने यहां किसी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं, या यूं कहें कि उन्हें क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से भूल चुके हैं.
Paul Valthaty
पॉल वाल्थाटी मुंबई के क्रिकेट जगत के तेजतर्रार बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने आईपीएल के चौथे सीजन में जमकर सुर्खियां बटोरी थी. किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की नुमाइश की थी. वल्थाटी ने चौथे सीजन में 14 मैच खेले और 136.98 की स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
इसके अलावा वह अपने नाम सात विकेट भी हासिल किए थे.
UPPSC PCS 2022: यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम
Shreevats Goswami
श्रीवत्स गोस्वामी ने भारतीय घरेलू सर्किट में बार-बार अपनी क्षमता साबित की है. उन्होंने 97 लिस्ट-ए मैच खेले हैं और 37.45 की औसत से 3371 रन बनाए है. गोस्वामी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा उद्घाटन सत्र में साइन किया गया था. इस सीजन में उन्होंने 4 मैचों में 82 रन बनाए थे. गोस्वामी के बल्ले से निकले रन आकड़ों के लिहाज से उतने चमकदार नहीं हैं लेकिन उनके शॉट्स की चर्चा काफी दिनों तक चलती रही थी.
Mohit Sharma
2014 में पर्पल कैप जीतने वाले मोहित शर्मा की कहानी अर्श से फर्श तक पहुँचने की है. मोहित शर्मा जो एक समय आईपीएल-2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन अब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले शर्मा 2014 में 16 मैचों में 19.65 की औसत से 23 विकेट लिए थे.
IPL मैचों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बदला टाइमिंग, चेक करें कहां और कितने बजे चलेगी आखिरी ट्रेन
Manpreet Goni
पंजाब के तेज गेंदबाज ने 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र में सीएसके के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. गोनी ने 2008 में अपने शानदार प्रदर्शनों के आधार पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. वह डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं लेकिन उनका जादुई प्रदर्शन दुबारा देखने को नहीं मिला.
Manvinder Bisla
मनविंदर बिस्ला भारतीय घरेलू सर्किट में भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने 49 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया और 30.23 की औसत से 2207 रन बनाए. बिस्ला ने पहली बार 2010 में आईपीएल खेला. किंग इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए बिस्ला ने 10 मैचों में 122.47 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us