scorecardresearch

Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल 16 दिनों में 10 रु से ज्यादा हुआ महंगा, CNG के भी बढ़ गए दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 123 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है.

दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 123 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है.

author-image
FE Online
New Update
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल 16 दिनों में 10 रु से ज्यादा हुआ महंगा, CNG के भी बढ़ गए दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 6 अप्रैल को भी जारी है. (reuters)

Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला गुधवार यानी 6 अप्रैल को भी जारी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 123 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है. 22 मार्च से अबतक 14 बार में पेट्रोल की कीमतों में करीब करीब 10.25 रुपये का इजाफा हुआ है.

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम तो बढ़ ही रहे हैं, वही महंगाई का एक और अटैक देते हुए दिल्ली में आज से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली में CNG के दाम 2.5 रुपये की बढ़त के बाद 66.61 रुपये प्रति किलो हो गया है. नोएडा में बीते 48 घंटे में CNG की कीमत में करीब 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

Advertisment

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

कहां CNG के क्या हैं भाव

दिल्ली: 66.61 रु प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद: 69.18 रु प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 73.86 रु प्रति किलो
गुरुग्राम- 74.94 रु प्रति किलो
रेवाड़ी- 77.07 रु प्रति किलो
करनाल, कैथल- 75.27 रु प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर- 78.40 रु प्रति किलो
अजमेर, पाली, राजसमंद- 76.89 रु प्रति किलो

ऐसे तय होती हैं तेल की कीमतें

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Fuel Prices Diesel Price Crude Oil Cng Petrol Price