/financial-express-hindi/media/post_banners/DnzFnDdTwhUrow4Htdvu.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. (reuters)
Petrol, Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की बढ़ी कीमतों के चलते आम आदमी पर महंगाई की जमकर मार पड़ रही है. देश में सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. इस हफ्ते पेट्रोल और डीजल के दाम तीसरी बार बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम इस बढ़ोतरी के बाद 97.81 रुपये प्रति लीटर और 88.27 रुपये प्रति लीटर हा गए हैं. 3 बार में दिल्ली में पेट्रोल करीब 2.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. मुंबई, भोपाल सहित देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है.
4 महानगरों में पेट्रोल, डीजल के रेट (Rs/Ltr)
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 97.81 89.07
मुंबई 112.51 96.70
कोलकाता 107.18 92.22
चेन्नई 103.67 93.71
(source: IOCL)
क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. इस महीने क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था जो दिसंबर 2021 के भाव से करीब डबल था. अभी भी क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 115 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है. बता दें भारत अपनी जरूरतों का 80 फीसदी से ज्यादा क्रूड आयात करता है. बीते दिनों 5 राज्यों में चुनाव के चलते क्रूड महंगा होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं. लेकिन अब तेल कंपनियां अपनी बैलेंसशीट पर पड़ने वाले दबाव को ग्राहकों पर पास आन कर रही हैं.
अपने शहर में कैसे चेक करें रेट
पेट्रोल-डीजल के रेट अगर बदलते हैं तो सुबह 6 बजे तक अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.
अभी और बढेंगे तेल के दाम
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस का कहना है कि नवंबर 2021 से मार्च 2022 के दौरान देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी तेल कंपनियों को करीब 225 करोड़ डॉलर यानी 19 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मूडीज के आकलन के मुताबिक इंडियन ऑयल को 100 से 110 करोड़ डॉलर (7631.20 से 8394.33 करोड़ रुपये) और बीपीसीएल व एचपीसीएल दोनों को 55 से 65 करोड़ डॉलर (4197.16 से 4960.28 करोड़ रुपये) तक का नुकसान हुआ है. यह रकम यह तीनों कंपनियों के वित्त वर्ष 2021 के एबिटा (EBITDA) के करीब 20 फीसदी के बराबर है. इस घाटे की भरपाई के लिए अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने ही होंगे.