scorecardresearch

पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट जारी, जानिए आज का प्राइस

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.

author-image
IANS
New Update
Petrol Price, Diesel price, Petrol Diesel Price, petrol and Diesel price, petrol price tanks, diesel price tanks, cruid oil price, cruid oil, financial express hindi

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. (Photo source- Reuters)

Petrol Price, Diesel price, Petrol Diesel Price, petrol and Diesel price, petrol price tanks, diesel price tanks, cruid oil price, cruid oil, financial express hindi पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. (Photo source- Reuters)

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक महीने से ज्यादा समय में करीब 20 फीसदी की गिरावट आना है. अभी ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है.

Advertisment

कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद फिर कटौती का सिलसिला जारी हो गया. दिवाली के दिन बुधवार को पेट्रोल का दाम 6 दिनों तक लगातार गिरावट के बाद स्थिर रहा. डीजल के भाव में भी दिवाली से पहले 5 दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई थी.

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शनिवार को 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल के भाव में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल का दाम 17 पैसे प्रति लीटर घटा है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 77.89 रुपये, 79.81 रुपये, 83.40 रुपये और 80.90 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. यहां डीजल क्रमश: 72.58 रुपये, 74.44 रुपये, 76.05 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर है.

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का नवंबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को 68 रुपये यानी पिछले सत्र के मुकाबले 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 4,363 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबारी सप्ताह के अंतिम सत्र में कच्चे तेल का भाव 4,300 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 4,297 रुपये प्रति बैरल तक आ गया था. करीब एक महीने में एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव करीब 1,300 रुपये प्रति बैरल लुढ़का है.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 1.01 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 70 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 69.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. जबकि, कारोबार के दौरान निचला स्तर 69.15 डॉलर रहा. तीन और चार अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था.