/financial-express-hindi/media/post_banners/pXjQNvRV7R8Y32uVLCix.jpg)
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है.
Petrol, Disel latest Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. करीब 4 महीने तक बिना किसी बदलाव के बाद से 22 मार्च से फिर तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, वहीं डीजल (Diesel Price) भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 97.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, वहीं डीजल भी 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देश के अलग अलग शहरों में पेट्रोल 85 पैसे तक महंगा हुआ है. 22 मार्च के पहले 4 नवंबर 2021 को आखिरी बार दाम बढ़े थे.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 97.01 88.27
मुंबई 111.67 95.85
चेन्नई 102.91 92.95
कोलकाता 106.34 91.42
भोपाल 108.98 92.52
रांची 100.14 93.24
बेंगलुरु 102.26 86.58
पटना 107.55 92.69
चंडीगढ़ 95.80 82.37
लखनऊ 96.87 88.42
नोएडा 97.10 88.63
(रुपये/लीटर, स्रोत- IOC)
दिसंबर 2021 से क्रूड में लगी आग
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस महीने ही क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. हालांकि अभी भी 110 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. कल कारोबार खत्म होने पर ब्रेंट क्रूड 114.80 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 110 डॉलर के पार है. पिछले साल 4 नवंबर को जब आखिरी बार तेल के दाम बढ़े थे, उस दौरान क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल था, जो अब बढ़कर 114 डॉलर के पार है.
अपने शहर में कैसे चेक करें रेट
पेट्रोल-डीजल के रेट अगर बदलते हैं तो सुबह 6 बजे तक अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.