/financial-express-hindi/media/post_banners/nJgcNbgODS2kK2hXVnGn.jpg)
आम आदमी पर महंगाई का दबाव बढ़ता जा रहा है. (reuters)
Petrol Diesel Prices Hike Today: आम आदमी पर महंगाई का दबाव बढ़ता जा रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 31 मार्च को फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices Hike) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बीते 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं. फिलहाल आज गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे और 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्था के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल के भाव 118.77 रुपये प्रति लीटर और 101.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
10 दिनों में 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम
बीते 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं. इन 10 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. अभी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मार्च में बढ़ोतरी शुरू होने के पहले राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबक डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. बीते साल 2 दिसंबर 2021 को को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लगभग 8 रुपये कम कर दिया था.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 116.72 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 107.45 रुपये और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 101.88 रुपये और डीजल 93.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 101.66 रुपये और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 112.48 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली में किस दिन कितने बढ़े दाम?
22 मार्च- 80 पैसे
23 मार्च- 80 पैसे
25 मार्च- 80 पैसे
26 मार्च- 80 पैसे
27 मार्च- 50 पैसे
28 मार्च- 30 पैसे
29 मार्च- 80 पैसे
30 मार्च- 80 पैसे
31 मार्च- 80 पैसे
क्रूड में नरमी के बाद भी बढ़ रहे दाम
इंटरनेशनल मार्केट में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस महीने कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे. हालांकि अब क्रूड 110 डॉलर के नीचे आ गया है. लेकिन इस बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी उछाल आ रहा है.
ऐसे पता करें आज का लेटेस्ट रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.