scorecardresearch

Petrol-Diesel Price Today: दो दिनों की राहत के बाद फिर महंगा हुआ तेल, मई से अब तक 4.42 रुपये बढ़ गए डीजल के भाव

Petrol-Diesel Price Today: दो दिनों की राहत के बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ाए हैं.

Petrol-Diesel Price Today: दो दिनों की राहत के बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ाए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Petrol-Diesel Price Today oil companies increased fuel price on 4th june check in your city prices

राजधानी दिल्ली में मई से लेकर अब तक प्रति लीटर पेट्रोल 4.36 रुपये और डीजल 4.93 रुपये महंगा हो चुका है.

Petrol-Diesel Price Today: दो दिनों की राहत के बाद आज शुक्रवार 4 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ाए हैं. राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है. पिछले महीने मई में राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था. इस प्रकार राजधानी दिल्ली में मई से लेकर अब तक प्रति लीटर पेट्रोल 4.36 रुपये और डीजल 4.93 रुपये महंगा हो चुका है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 85.66 रुपये के भाव पर मिल रहा है. आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हुआ है.

Japan Olympic 2021: ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले एथलीट्स और स्टॉफ का जल्द होगा वैक्सीनेशन, पीएम मोदी ने दिए निर्देश

कुछ शहरों में 100 रुपये से अधिक महंगा पेट्रोल

Advertisment

देश में मुंबई, श्रीगंगानगर और भोपाल जैसे शहरों में 100 रुपये से अधिक भाव पर पेट्रोल बिक रहा है. सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में है जहां इसके भाव प्रति लीटर 105.33 रुपये हैं. श्रीगंगानगर में डीजल भी 98.20 रुपये प्रति लीटर है. नीचे प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव के साथ उनमें आज कितनी बढ़ोतरी हुई, इसकी जानकारी दी जा रही है.

Petrol-Diesel Price Today  oil companies increased fuel price on 4th june check in your city prices

इस तरह चेक कर सकते हैं अपने शहर का रेट

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Diesel Price Petrol Price