scorecardresearch

Petrol-Diesel Price Today: तेल की कीमतों में छह दिनों में पांचवीं बार लगी आग, पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे महंगा, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price Today: बीते 6 दिनों में ही पेट्रोल 3.70 रुपये और डीजल 3.75 रुपये महंगा हो गया है.

Petrol-Diesel Price Today: बीते 6 दिनों में ही पेट्रोल 3.70 रुपये और डीजल 3.75 रुपये महंगा हो गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Petrol-Diesel Price Today

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते छह दिनों में आज पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते छह दिनों में आज पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है. आज रविवार, 27 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल के दाम भी 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इस तरह, बीते 6 दिनों में ही पेट्रोल 3.70 रुपये और डीजल 3.75 रुपये महंगा हो गया है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

प्रमुख महानगरों में कितना है रेट

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली99.1190.44
मुंबई113.8898.13
कोलकाता108.5395
चेन्नई104.9094.47

छह दिनों में पेट्रोल 3.70 रुपये और डीजल 3.75 रुपये महंगा

Advertisment

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है लेकिन इनके दाम में स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अंतर है. कुल मिला कर छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 3.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है. उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते 4 नवंबर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ था. जबकि इस दौरान क्रूड ऑयल के भाव करीब 30 डॉलर (2288.29 रुपये) प्रति बैरल बढ़ गए.

Petrol Diesel Price Hike: क्या 22 से 25 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम? रिसर्च एजेंसियां क्यों लगा रही हैं ऐसे अनुमान?

चुनाव के तुरंत बाद क्यों नहीं बढ़े दाम?

अनुमान लगाया जा रहा था कि 10 मार्च को मतगणना के तुरंत बाद ही ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी, हालांकि इसे कुछ हफ्तों के लिए टाल दिया गया. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं को यह कहने का मौका न मिले कि चुनाव बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का उनका अनुमान सही था. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कीमतों में वृद्धि के लिए सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है.

20-22 रुपये तक महंगा होने का है अनुमान

रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विसेज ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि चुनाव के चलते क्रूड के महंगे होने के बावजूद तेल के दाम स्थिर रखने के चलते देश की टॉप तीन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को मिलाकर 225 करोड़ डॉलर (19 हजार करोड़ रुपये) का रेवेन्यू लॉस हुआ. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक तेल कंपनियों को 100-120 डॉलर (7627.63 रुपये-9153.15 रुपये) प्रति बैरल के भाव से डीजल 13.1-24.9 रुपये और पेट्रोल 10.6-22.3 रुपये प्रति लीटर महंगा किए जाने की जरूरत है. क्रिसिल रिसर्च में 15-20 रुपये प्रति लीटर भाव बढ़ाने की जरूरत बताई. भारत अपने तेल की जरूरतों का 85 फीसदी हिस्सा आयात करता है जिसके चलते वैश्विक भाव के मुताबिक इसकी दरें यहां तय होती है.

Last Time Checklist: 31 मार्च से पहले निपटा लें कुछ जरूरी काम, चेक लिस्ट से मिलाएं कि क्या है बाकी ताकि बाद में न हो दिक्कत

अपने शहर में कैसे चेक करें रेट

पेट्रोल-डीजल के रेट अगर बदलते हैं तो सुबह 6 बजे तक अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Diesel Price Fuel Prices Petrol Price