/financial-express-hindi/media/post_banners/X5c58dalVfCT3je2wka5.jpg)
केंद्र सरकार की ओर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती के बाद देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम कम हो गए हैं. अब कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस फैसले पर चुटकी ली है. कांग्रेस पार्टी ने आज कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती इसलिए की गई, क्योंकि हालिया उपचुनावों में जनता ने सरकार को आईना दिखाया है. इसके साथ ही पार्टी ने मोदी सरकार से लोगों को राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में और कटौती करने की मांग की. केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल में दस रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. इसके बाद, कई राज्यों ने वैट को और कम कर दिया, जिससे ईंधन की कीमतों में और गिरावट आई. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर घट कर 103.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम में 11.75 रुपये की कमी आई है और यह 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राजदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक़ सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई. प्रजातंत्र में “वोट की चोट” से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया. याद करें- मई 2014 में पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था. आज कच्चा तेल $82 बैरल है. 2014 के बराबर क़ीमत कब होगी?”
टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक़ सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई।
प्रजातंत्र में “वोट की चोट” से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया।
याद करें-
मई 2014 में पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था..
आज कच्चा तेल $82 बैरल है..
2014 के बराबर क़ीमत कब होगी?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 3, 2021
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "हम एक बार फिर कहते हैं कि सरकार को अब तक जो एक्साइज बढ़ा है, उसे कम करना चाहिए. एक बात अब साफ हो गई है कि महंगाई कम करने के लिए बीजेपी को हराना होगा. राजस्थान, हिमाचल, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और दादर और नागर हवेली के लोगों ने उपचुनाव में भाजपा को आईना दिखाया है, इसलिए एक दिन बाद कीमतें कम की गई है.”
2014 - मूल्य $105.71
पेट्रोल - ₹71.41, डीज़ल -₹55.49
आज - $85
पेट्रोल - ₹109.69
डीज़ल - ₹98.42
यूपीए - excise पेट्रोल ₹9.48
डीज़ल - ₹3.56
आज - excise पेट्रोल ₹32.90 (-₹5= ₹27.90)
डीज़ल ₹31.80 (-₹10= ₹21.80)
कल उप चुनाव के नतीजे आए।
भाजपा हराओ, महंगाई घटाओ pic.twitter.com/ZzQSpYirw8
— Pawan Khera (@Pawankhera) November 3, 2021
महंगाई को लेकर कांग्रेस ही नहीं, सीपीआई-एम (CPI-M) ने भी केंद्र पर निशाना साधा. केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने कल कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में मामूली कमी लाकर केंद्र सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहती है, लेकिन यह उपाय कारगर नहीं है.”