/financial-express-hindi/media/post_banners/FFcJrfYOhfBCOH80qOyN.jpg)
दिल्ली में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर से 10 रुपये से ज्यादा घटा है. वहीं, डीजल का भाव दिल्ली में सात रुपये से ज्यादा कम हुआ है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ehLkwImszKgdTzaC5Aa1.jpg)
पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में काफी राहत मिली है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 73.57 रुपये, 75.57 रुपये, 79.12 रुपये और 76.35 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 68.49 रुपये, 70.34 रुपये, 71.71 रुपये और 72.34 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.
कहां कितने घटे दाम
आॅयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में 49 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई. वहीं डीजल दिल्ली और कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ, जबकि मुंबई में 42 पैसे और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर.
पेट्रोल अब तक 10 रु और डीजल 7 रु से ज्यादा हुआ सस्ता
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर से 10 रुपये से ज्यादा घटा है. चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था. वहीं, डीजल का भाव दिल्ली में 17 अक्टूबर को 75.69 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर जाने बाद सात रुपये से ज्यादा कम हुआ है.
कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में इस सप्ताह तेजी
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह तेजी देखी जा रही है. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 61 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ था.