/financial-express-hindi/media/post_banners/qWSVpc9J6jTWIaiSWsU3.jpg)
While the current price of petrol per litre is Rs 71.88 as on Monday in Gujarat, the price of diesel per litre is Rs 70.12.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DCoWMTZgfkO1ywDIDWJp.jpg)
Petrol-diesel rates today: देश में अनलॉक 1.0 के साथ ही अब पेट्रोल-डीजल की महंगाई बढ़नी शुरू हो गई. बीते तीन दिन में पेट्रोल 1.74 रुपये और डीजल 1.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. तेल कंपनियों ने 83 दिन के बाद एकबार फिर रविवार से पेट्रोल और डीजल की दैनिक समीक्षा शुरू कर दी है. तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोल 54 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हुआ. इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल के दाम 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गए.
कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों की दैनिक समीक्षा रोक दी थी. 83 दिन के बाद कंपनियों ने रविवार से दोबारा समीक्षा शुरू की. इसके बाद से लगातार तीसरे दिन दोनों ही पेट्रोलियम फ्यूल में तेजी आई है. रविवार और सोमवार को पेट्रोल-डीजल में क्रमश: 60-60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, मंगलवार तेल कंपनियों ने पेट्रोल 54 पैसे और डीजल 58 पैसे प्रति लीटर महंगा किया. हालांकि, तेल कंपनियों की तरफ से ATF और LPG की कीमतों की नियमित समीक्षा की जा रही थी.
एक्साइज ड्यूटी में हुआ भारी इजाफा
माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में रिवाइवल के साथ ही घरेलू बाजार में मार्केटिंग कंपनियों ने अब मूल्यवृद्धि ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उठाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बीते 14 मार्च को एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस वक्त कंपनियों ने इसका बोझ ग्राहकों पर नहीं डाला.
उसके बाद सरकार ने 6 मई को एक बार फिर एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल में 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया. बता दें, कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है. हालांकि, सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन 5 में काफी ढील दी और इसे अनलॉक 1.0 कहा है.
बीते 3 दिन में 4 महानगरों में पेट्रोल के दाम
शहर | 9 जून | 8 जून | 7 जून |
दिल्ली | 73 | 72.46 | 71.86 |
मुंबई | 80.01 | 79.49 | 78.89 |
कोलकाता | 74.98 | 74.46 | 73.86 |
चेन्नई | 77.08 | 76.6 | 76 |
बीते 3 दिन में 4 महानगरों में डीजल के दाम
शहर | 9 जून | 8 जून | 7 जून |
दिल्ली | 71,17 | 70.59 | 69.99 |
मुंबई | 69.92 | 69.37 | 68.77 |
कोलकाता | 67.23 | 66.71 | 66.11 |
चेन्नई | 69.74 | 69.25 | 68.65 |
(नोट: पेट्रोल-डीजल की कीमतें रुपये प्रति लीटर हैं.)