/financial-express-hindi/media/post_banners/ne5IcxFbFBPSQLLL3vRG.jpg)
IPL 2023 match: आज आईपीएल 2023 के दूसरा दिन है और आज के दिन के दो मैच भी खेले जाएंगे.
PKBS VS KKR and LSG VS DC: कल आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है. पहले मैच में करीब डेढ़ लाख दर्शक स्टेडियम में लाइव इसके पहले मैच का गवाह बने तो ऑनलाइन करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया. आज आईपीएल 2023 का दूसरा दिन है और आज के दिन दो मैच भी खेले जाएंगे. पहला मैच शाम 4 बजे से जबकि दूसरा रात 8 बजे से शुरू होगा. जहां पहले मैच में पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
PBKS VS KKR: किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में मोहाली में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) दो बार के टाइटल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी. दोनों टीमें पिछले साल अंक तालिका के निचले क्रम में थीं. इसलिए दोनों टीमें पुरानी यादों को भूलकर इस बार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी. यह मैच मोहाली में खेला जाएगा. प्रतियोगिता में अब तक दोनों टीमों ने 30 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें नाइट राइडर्स का पलड़ा काफी भारी नजर आता है. कोलकाता ने जहां 20 बार जबकि पंजाब ने सिर्फ 10 मैच जीते हैं. पिछली बार 2022 में दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली थीं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच छह विकेट से जीत लिया था.
पंजाब किंग्स (PBKS): संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): संभावित प्लेइंग 11
एन जगदीसन (wk), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये 5 युवा खिलाड़ी IPL-23 में छाप छोड़ने को होंगे बेताब, रहेगी सबकी नजर, तस्वीरों में देखें झलकियां
LSG VS DC: दिल्ली पर भारी लखनऊ
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से भिड़ेगी. यह मैच लखनऊ अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ की टीम पिछ्ले सीजन में काफी प्रभावशाली दिखी थी. टीम ने 14 ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में से नौ जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही. लेकिन वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर में 207 शेयर का पीछा करते हुए 14 रन से हारकर आईपीएल से बाहर हो गए. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल इतिहास में 2 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ के हाथों दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: संभावित प्लेइंग 11
निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, केएल राहुल (c), केएच पांड्या, एमपी स्टोइनिस, ए बडोनी, अवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट
दिल्ली कैपिटल्स
एसएन खान, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, आरआर रोसौव, पी शॉ, डेविड वार्नर (c), एमआर मार्श, अक्षर पटेल, केके अहमद, केएल यादव, सी सकारिया