/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/12/aMw5BYmajAhCpSthbwnq.jpg)
Biggest Plane Crashes : भारत में सबसे बड़ा प्लेन क्रैश की घटना हरियााणा के चरखी दादरी हादसे को माना जाता है. इस हादसे में 349 लोगों की मौत हो गई थी. (AI Generated)
Biggest Plane Crash Tragedies : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज 12 जून 2025 को एयर इंडिया (Air India) का प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 242 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है. यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया. गुरुवार की दोपहर में यह भयानक हादसा अहमदाबाद के मेघाणी इलाके में हुआ. प्लेन हादसों की बात करें आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं. हमने यहां भारत सहित दुनिया के बड़े विमान हादसों के बारे में जानकारी दी है.
चरखी दादरी विमान हादसा
भारत में सबसे बड़ा प्लेन क्रैश की घटना हरियााणा के चरखी दादरी हादसे को माना जाता है. इस हादसे में 349 लोगों की मौत हो गई थी. 12 नवंबर 1996 को हुए इस दादसे में चिमकेंट से दिल्ली आ रही कजाकिस्तान एलरलाइंस फ्लाइट 1907 और दिल्ली से धाहरन जा रही सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट 763 हवा में ही टकरा गई थी. इस हादसे में विमान में बैठे सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी.
लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हादसा
लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर 27 मार्च 1977 को हुआ था. इस क्रैश में पैन एयर और केएलएम एयरलाइंस के प्लेन में आपस में टकरा गए थे. दुनिया की सबसे भयावह हादसों में एक इस हादसे में कुल 583 यात्रियों और क्रू की मृत्यु हुई थी, जिसमें केएलएम के 234 यात्री और 14 क्रू मेंबर शामिल हैं. इस हादसे में पाम पैन के 396 में 335 पैसेंजर्स की डेथ हो गई थी.
मलेशिया एयरलाइंस प्लेन क्रैश
मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 17 (MH17) एम्सटर्डर से कुआलालंपुर जा रही थी. इस प्लेन को 17 जुलाई, 2014 को यूक्रेन में मार गिराया गया था. हादसे में सभी 298 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं दो साल पहले, 2022 में, डच कोर्ट ने सभी यात्रियों की हत्या के लिए 3 लोगों को दोषी पाया था.
जापान एयरलाइंस प्लेन क्रैश
ये हादसा 12 अगस्त 1985 को टोक्यो से करीब 100 किमी की दूर पर हुआ था. इस हादसे में जापान एयरलाइंस की फ्लाइट 123 ने टोक्यो से ओसाका के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 32 मिनट बाद प्लेन ताकामागहारा माउंटेन से टकरा गया था. इस हादसे में विमान में सवार 520 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 509 यात्री और 15 फ्लाइट क्रू मेंबर शामिल हैं. इस प्लेन क्रैश अब तक का सबसे बड़ा ऐसा हादसा है, जिसमें एक प्लेन के सबसे अधिक यात्रियों की जान गई थी.
कनाडा-भारत एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश
कनाडा से भारत जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आयरलैंड के तट पर विस्फोट होने से इसमें सवार सभी 329 यात्रियों की मौत हो गई. फ्लाइट 23 जून, 1985 को लंदन होकर आ रही थी. हादसे की वजह एक बैग में बम रखा होना बताया गया था. फ्लाइट में 24 भारतीय और 268 कनाडा के नागरिक सवार थे. हालांकि समुद्र से सिर्फ 131 शव बरामद किए गए थे.
अमेरिकन एयरलाइंस हादसा
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 191, मैकडॉनेल डगलस डीसी-10, शिकागो में 25 मई, 1979 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. टेकऑफ के समय विमान के बाएं इंजन में टेक्निकल खराबी आ जाने से इंजन विमान से गिर गया और प्लेन क्रैश हो गया. उस समय, यह आपदा अमेरिका के इतिहास का इस ससे बड़ा विमान हादसा बताया गया था, इसमें 273 लोगों की मौत हो गई थी.
तुर्की एयरलाइंस प्लेन क्रैश
तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट 981 ने ओरली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद विमान के कार्गो का गेट प्लेन से अगल हो गया, जिसकी वजह एक बड़ा विस्फोट हुआ. इसके बाद, प्लेन की ऊपरी मंजिल ढह गई. कुछ समय बाद यह प्लेन गोता लगाते हुए पेरिस के उत्तर-पूर्व स्थित जंगल में क्रैश हो गया था. इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 346 यात्रियों की मौत हो गई थी.