scorecardresearch

Indian Railway: भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल? क्या है इसमें खास और कैसे बुक करें टिकट

Vistadome Coach के लिए आरक्षित भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट IRCTC वेबसाइट या IRCTC ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप पर बुक किया जा सकता है. यहां हमने बताया है कि इसके लिए टिकट बुकिंग का तरीका क्या है.

Vistadome Coach के लिए आरक्षित भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट IRCTC वेबसाइट या IRCTC ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप पर बुक किया जा सकता है. यहां हमने बताया है कि इसके लिए टिकट बुकिंग का तरीका क्या है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vistadome Coach by Indian Railways

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने यूरोपियन तर्ज पर विस्टाडोम कोच तैयार किए हैं.

Vistadome Coach by Indian Railways: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने यूरोपियन तर्ज पर विस्टाडोम कोच तैयार किए हैं. विस्टाडोम कोच की खास बात यह है कि इनकी छतें कांच की होती हैं. वहीं, इनकी सीट अपनी जगह पर 180 डिग्री पर घूम सकती हैं. भारतीय रेलवे ने आंध्र प्रदेश में अराकू घाटी, हिमालय पश्चिम बंगाल, कालका शिमला रेल, मुंबई-गोवा मार्ग, मंगलुरु-बेंगलुरु मार्ग जैसे दर्शनीय मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेनों में विस्टाडोम कोच की सुविधा दी है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने जबलपुर जन शताब्दी ट्रेन में भी एक विस्टाडोम कोच पेश किया है.

अब तक 33 विस्टाडोम कोच अलग-अलग पेयर्स ट्रेनों से जुड़े हैं. हालांकि, अब भी कई पैसेंजर ऐसे हैं जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि विस्टाडोम कोच में ट्रैवल करने के लिए ट्रेन टिकट कैसे बुक करें. विस्टाडोम कोच के लिए आरक्षित भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट IRCTC वेबसाइट या IRCTC ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप पर बुक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इसका तरीका क्या है.

Advertisment

IDBI बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया इजाफा, इन बैंकों ने भी पेश की खास डिपॉजिट स्कीम

Vistadome Coach: कैसे बुक करें टिकट

  • सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा.
  • यहां अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करें.
  • लॉग इन करने के बाद, स्टेशनों से आने-जाने, यात्रा की तारीख और कैटेगरी जैसे विवरण दर्ज करें.
  • विस्टाडोम कोच बुक करने के लिए क्लास सेक्शन में केवल एसी चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार सेलेक्ट करें. अन्य सभी क्लास को अनचेक करें
  • इन विवरणों को भरने के बाद आप ट्रेन टिकट डिटेल देख सकेंगे.
  • विस्टाडोम ट्रेन टिकट बुक करने के लिए, "Book Now" बटन पर क्लिक करें जो उपलब्धता विकल्प के तहत दिया गया है.
  • अगले पेज में पैसेंजर डिटेल, रिव्यू बुकिंग और पेमेंट ऑप्शन डिस्प्ले होगा. पेमेंट करने के बाद टिकट सेव कर लें.

Rakesh Jhunjhunwala: क्या था बिग बुल का सबसे खराब निवेश, जिसका रह गया पछतावा, आनंद महिंद्रा ने किया है जिक्र

कितना लगता है टिकट किराया

भारतीय रेलवे के सर्कुलर (6 सितंबर 2021) के अनुसार विस्टाडोम एसी कोचों का मूल किराया शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के एक्जीक्यूटिव कैटेगरी के मूल किराए का 1.1 गुना है. विस्टाडोम कोच के किराए में कोई रियायत नहीं है और सभी यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है. मिनिमम चार्जेबल डिस्टेंस 50 किमी है. विस्टाडोम कोचों में, नॉर्मल चाइल्ड फेयर नियम लागू होते हैं. एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए लागू नॉर्मल कैंसलेशन और रिफंड रूल विस्टाडोम कोचों के लिए भी लागू होते हैं. विस्टाडोम कोचों को भारतीय रेलवे द्वारा भारत के ट्रेन नेटवर्क के अलग-अलग सेक्शन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था. विस्टाडोम कोच उन ट्रेनों से अटैच हैं जो विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ती हैं. यात्रियों के लिए कोचों में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं.

(Input-Tarun Bhardwaj)

Indian Railways