/financial-express-hindi/media/post_banners/qO0YLyYqmS1viojUD6yp.jpg)
PM Egypt Visit: पीएम मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा 24 से 25 जून तक निर्धारित है. (PTI)
PM Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की. यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सबसे बड़े स्टेट ऑनर 'आर्डर ऑफ द नील' से सम्मानित किया गया. पीएम शनिवार को अपनी दो देशों की यात्रा के तहत काहिरा पहुंचे, जो प्रधानमंत्री के रूप में मिस्र की उनकी पहली यात्रा थी. उनका स्वागत मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली द्वारा किया गया. पीएम मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा 24 से 25 जून तक निर्धारित है.
9 साल में मिला 13 राजकीय सम्मान
पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले. यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है. अपने कार्यकाल के पिछले 9 वर्षों के दौरान पीएम मोदी को मिले पुरस्कारों की सूची में पापुआ न्यू गिनी द्वारा 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु', 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी', पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार, अमेरिकी सरकार द्वारा ड्रुक ग्यालपो और लीजन ऑफ मेरिट जैसे सम्मान शामिल हैं.
सहयोग बढ़ाने पर है पीएम का जोर
अपने यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र में प्रसिद्ध विचारक और पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वैश्विक भूराजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधान मंत्री मोदी ने राष्ट्रपति अल-सिसी के साथ चर्चा की, साथ ही मिस्र सरकार के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों से भी उन्होंने बातचीत की. विदेश मंत्रालय ने आगे इस बात पर जोर दिया कि भारत और मिस्र के बीच संबंध ऐतिहासिक व्यापार और आर्थिक संबंधों के साथ-साथ मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों पर बने हैं.