scorecardresearch

PM Kisan: पीएम मोदी ने 10 करोड़ किसानों के खातों में डाले 21000 करोड़, आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

PM Kisan: केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई यानी आज ही है. अगर आपने यह नहीं किया है तो हमने यहां eKYC की प्रक्रिया के बारे में बताया है.

PM Kisan: केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई यानी आज ही है. अगर आपने यह नहीं किया है तो हमने यहां eKYC की प्रक्रिया के बारे में बताया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PM Kisan 11th Installment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं.

PM Kisan 11th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए. इसके तहत, हर किसान के अकाउंट में दो हजार रुपये डाले गए हैं. पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. इसे 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. प्रधानमंत्री ने गत एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त जारी की थी जिससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ था.

SBI MF की अमीर बनाने वाली स्कीम, 5000 रु SIP से 20 साल में निवेशक बने करोड़पति, ये है रिटर्न चार्ट

अकाउंट में पैसा आया या नहीं, ऐसे करें चेक

Advertisment

लाभार्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आज अकाउंट में आने वाली रकम का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और ‘Farmers Corner’ सेक्शन में Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब लाभार्थी को अपना आधार या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब ‘Get Data’ पर क्लिक करें. इसके बाद किस्त आपके अकाउंट में आया है या नहीं, देख सकते हैं.

लाभार्थियों की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

किसानों को आज 2000 रुपये की किस्त मिलेगी. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम वेरिफाई कर सकते हैं.

  • pmkisan.gov.in पर जाएं और ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको लाभार्थियों की लिस्ट वाले पेज पर रि-डायरेक्ट किया जाएगा, जिस पर लाभार्थी को ड्रॉप-डाउन लिस्ट से अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्ट करना होगा.
  • ‘Get Report’ पर क्लिक करें और आपके स्टेटस का डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगा.

SEBI ने सख्त किए IPO के नियम, बैंक अकाउंट में बिना जरूरी फंड रखे नहीं लगा सकेंगे बोली

ऐसे करें KYC अपडेट

11वीं किस्त प्राप्त करने के लिए पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी है. बता दें कि केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई यानी आज ही है. यहां हमने वेबसाइट के माध्यम से eKYC की प्रक्रिया के बारे में बताया है.

  • सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें.
  • आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. और फिर 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें व ओटीपी दर्ज कर दें.
  • इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी.
Agri Sector Narendra Modi