scorecardresearch

PM Kisan: 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को है 2-2 हजार रुपये का इंतजार, पीएम किसान खातों में कब आएगी अगली किस्त?

PM Kisan 21th Installment: बाढ़ प्रभावित तीन राज्यों के 27 लाख किसानों के पीएम किसान योजना में 540 करोड़ की राशि जारी किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर, यूपी, बिहार सहित देश के बाकी राज्यों के 9.4 करोड़ से ज्यादा किसान 21वीं किस्त की इंतजार में हैं.

PM Kisan 21th Installment: बाढ़ प्रभावित तीन राज्यों के 27 लाख किसानों के पीएम किसान योजना में 540 करोड़ की राशि जारी किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर, यूपी, बिहार सहित देश के बाकी राज्यों के 9.4 करोड़ से ज्यादा किसान 21वीं किस्त की इंतजार में हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment 6

PM Kisan Yojana की अगली किस्त के लिए किसानों को आधार बेस्ड e-KYC करवाना जरूरी है. (Image: X/@pmkisanofficial)

PM Kisan 21th Installment Update: केंद्र सरकार ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की. नई दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों राज्यों के किसानों को 540 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सीधे उनके बैंक खातों में भेजी. हालांकि, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के बाकी बाढ़ प्रभावित व अन्य इलाको के 9 करोड़ 44 लाख से ज्यादा किसानों को अभी भी 2,000 रुपये की किस्त का बेसब्री से इंतजार है. सरकार यह राशि डीबीटी के जरिए कब जारी करेगी, इसकी तारीख पर को लेकर क्या अपडेट है आइए जानते हैं.

इस राज्य के किसानों के जल्द मिलेगी अगली किस्त

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबासाइट पर शेयर किए एक पोस्ट के मुताबिक जम्मू के 8 लाख से ज्याजा किसानों को जल्द योजना की अगली किस्त मिलने की उम्मीद है. इससे पहले राज्य में पीएम किसान योजना के तहत 8,73,673 लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त के रुप में 182.71 करोड़ रुपये मिले थे.

Advertisment

बाकी हिस्सों में कब बटेगी 21 किस्त?

बात करें बाढ़ प्रभावित यूपी, बिहार के किसानों की तो इन इलाकों के किसानों को लेकर अबतक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. यूपी में 2 करोड़ 29 लाख से ज्यादा किसानों को पिछले महीने की शुरूआत में 20वीं किस्त के रुप में 5047 करोड़ से ज्यादा की राशि 20वीं किस्त के रूप में भेजी थी. वहीं बिहार में योजना के तहत करीब 73 लाख 65 हजार से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 1511 करोड़ रुपये से ज्यादा भेजे थे. दोनों राज्यों के 3 करोड़ से अधिक किसान भी योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्य के करोड़ों किसान भी हर चार महीने के अंतराल पर मिलने वाली सहायता राशि के इंतजार में है.

आगामी बिहार चुनाव और त्याहारों के सीजन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि दशहरा, दिवाली या छठ के आसपास बाकी राज्यों के किसानों को भी 2000 रुपये की किस्त का लाभ मिल सकता है. तीनों राज्यों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख को लेकर अबतक आधिकारिक रुप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड को छोड़कर योजना में बाकी राज्यों के किसानों को आखिरी किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 9.71 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,500 करोड़ से अधिक राशि भेजे थे. 

Pm Kisan PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi