scorecardresearch

PM Kisan 20th Installment : पीएम किसान को लेकर बिग अपडेट, जून में नहीं मिली किस्त, क्या है न्यू डेट

PM Kisan : पीएम किसान की 20वीं किस्‍त जून महीने में मिलनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिर 4 महीना का गैप पूरा होने के बाद भी किस्त क्यों नहीं आई. 20वीं किस्त कब मिलेगी, ये सवाल करोड़ों किसानों के मन में बार बार आ रहा है. 

PM Kisan : पीएम किसान की 20वीं किस्‍त जून महीने में मिलनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिर 4 महीना का गैप पूरा होने के बाद भी किस्त क्यों नहीं आई. 20वीं किस्त कब मिलेगी, ये सवाल करोड़ों किसानों के मन में बार बार आ रहा है. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PM Kisan 20th Installment, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan latest Updates, PM Kisan 20th installment date and timing

PM Kisan Updates : समय रहते जो किसान सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते, उनका नाम 20वीं किस्‍त से हटा दिया जाएगा (Image: X@MP_MyGov)

PM Kisan 20th Installment New Updates, Kab Ayegi PM Kisan ki Kist : पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्‍त जून महीने में मिलनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिर 4 महीना का गैप पूरा होने के बाद भी किस्त क्यों नहीं आई. 20वीं किस्त कब मिलेगी, ये सवाल करोड़ों किसानों के मन में बार बार आ रहा है. 

इसके पहले 18वीं किस्त पिछले साल अक्टूबर महीने में और 19वीं किस्‍त इस साल फरवरी महीने में किसानों को मिली थी. तबसे अबतक 4 महीने से ज्‍यादा हो गए. बता दें कि पीएम किसान के तहत हर 4 महीने के गैप पर 2,000 रुपये किस्‍त योग्‍य किसानों को मिलती है. ऐसे में आखिर 20वीं किस्‍त को लेकर क्‍या अपडेट हैं. 

PM Kisan : क्‍यों अटकी 20वीं किस्‍त

Advertisment

सूत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस बार सरकार की ओर से किसानों को कुछ निर्देश दिए गए थे. जैसे कि ईकेवाईसी, बैंक-आधार लिंकिंग की अनिवार्यता. बहुत से रजिस्‍टर्ड और योजना के लिए योग्‍य किसान ऐसे हैं, जिनकी ओर से किस्‍त आने के पहले ये काम नहीं निपटाए गए हैं. ऐसे में सरकार ने कुछ और समय दिया है, ताकि सभी योग्‍य किसानों को उनकी किस्‍त का पैसा इसी इंस्‍टालमेंट में मिल जाए, ना कि उन्‍हें इस बार खाली हाथ रह जाना पड़े. इसी वजह से कुछ और समय दिया गया है. 

कब आएगी 20वीं किस्त 

समय रहते जो किसान सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते, उनका नाम 20वीं किस्‍त से हटा दिया जाएगा, भले ही उनका रजिस्‍ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) में हो. माना जा रहा है कि सरकार की ओर से अगले किसी किसानों से जुड़े बड़े कार्यक्रम में 20वीं किस्‍त का ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्‍ताह तक किस्‍त जारी कर दी जाएगी. 

PM Kisan : समय रहते निपटा लें ये 8 जरूरी काम 

e-KYC - पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. बिना इसके अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. 

आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ही किस्‍त भेजी जाएगी. 

नाम में वर्तनी या अन्य कोई गलती न हो. बैंक, आधार और पोर्टल पर एक जैसा नाम दर्ज होना चाहिए.

लैंड रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन : राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत भूमि रिकॉर्ड होना अनिवार्य है. 

मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर में कोई गलती न हो; 

बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए, इसलिए चेक कर लें कि कहीं निष्क्रिय न हो गया हो. 

डुप्लीकेट एंट्री से बचें, एक ही किसान द्वारा दो बार रजिस्ट्रेशन मिलने पर लाभ रोका जाएगा.

आधार पर हर जानकारी सही होनी चाहिए, नाम, DOB और जेंडर में कोई एरर न हो. आधार और पीएम किसान पोर्टल पर नाम में मिसमैच हो तो उसे तुरंत सही कराएं.

PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan