/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/14/pm-kisan-20th-installment-ai-generated-image-2025-07-14-11-58-59.jpg)
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. (AI Image)
PM Kisan 21st Installment Big Updates: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार 2,000 रुपये की किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. कृषि मंत्रालय ने हाल ही में अपने X पोस्ट में बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त एडवांस में जारी की जाएगी. यह जानकारी इस हफ्ते की शुरुआत में तब सामने आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा किया.
कृषि मंत्रालय ने देश के बाढ़ प्रभावित और ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मंत्रालय ने अपने X पोस्ट में कहा कि पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (SDRF) और पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें एडवांस में जारी की जाएंगी. बाढ़ से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मदद के तहत पंप और बोरवेल की मरम्मत, डीजल पंपों को सौर ऊर्जा से जोड़ना और माइक्रो-इरिगेशन सुविधाओं को बढ़ावा देना जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भारत सरकार का बड़ा ऐलान!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) September 10, 2025
भारत सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत पंजाब को ₹1,600 करोड़ और हिमाचल को ₹1,500 करोड़ की सहायता दी जाएगी। एसडीआरएफ एवं पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त… pic.twitter.com/wkiDOOExhb
इस सोशल मीडिया पोस्ट से एक दिन पहले पीएमओ ऑफिस की ओर जारी पीआईबी प्रेस रिलीज में यह जानकारी विस्तार से दी गई है. इन सब से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 21वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. योजना की आखिरी यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. अबतक सरकार आमतौर पर हर 4 महीने के अंतराल पर पीएम किसान योजना की किस्त जारी करती रही है. लेकिन इस बार देश के तमाम हिस्सों में बाढ़, लैंड स्लाइड और बादल फटने जैसी आपदा को देखने हुए एडवांस में अगली किस्त जारी करने की बात कही है.
कितने रुपये मिलेंगे
पीएम किसान योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में, यानी हर किस्त 2,000 रुपये के हिसाब से बांटी जाती है. इस बार 21वीं किस्त के तहत किसान सीधे अपने बैंक खाते में 2,000 रुपये प्राप्त करेंगे. वहीं, कई राज्यों में भी किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए अलग-अलग योजनाएं चल रही हैं. जैसे मध्यप्रदेश में कृषक कल्याण योजना, राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, महाराष्ट्र में नमो शेतकारी योजना, तेलंगाना में रायथु भरोसा योजना, ओडिशा में कालिया योजना और आंध्र प्रदेश में अन्नदाता सुखीभव स्कीम
योजना में अगली किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को अपनी e-KYC करना अनिवार्य है. इस प्रक्रिया में आधार कार्ड नंबर डाल कर OTP के माध्यम से सत्यापन करना पड़ता है. सफल e-KYC पर किसानों को SMS या ईमेल की सूचना मिलती है. आपकी e-KYC पूरी है या नहीं इसकी जानकारी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. e-KYC पूरी न होने पर यहां बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से घर बैठे यह जरूरी काम निपटा सकते हैं.
घर बैठे e-KYC पूरी करने का पूरा प्रासेस
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
- e-KYC विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें, फिर Search पर क्लिक करें.
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें.
- प्राप्त OTP दर्ज कर सबमिट करें.
- सफल e-KYC की सूचना SMS या ईमेल पर प्राप्त करें.
लाभार्थी किसान अपना स्टेटस "Know Your Status (KYS)" मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. अगर कोई दिक्कत हो तो कॉल सेंटर नंबर 1800-180-1551 (सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना में 21वीं किस्त पैसे e-KYC प्रक्रिया पूरी होने पर ही मिलेंगे. ऐसे में किसानों को बिना देर किए अपना स्टेटस देख लेना चाहिए ताकि सरकार की ओर से जैसे ही 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाए तुरंत उसका लाभ आपको को मिल सके.