scorecardresearch

PM Kisan: पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी, 27 लाख किसानों के खातों में पहुंचे 2-2 हजार रुपये

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की. इसके तहत पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 540 करोड़ से अधिक राशि सीधे भेजी गई.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की. इसके तहत पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 540 करोड़ से अधिक राशि सीधे भेजी गई.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM KISAN 21th Installment released

जम्मू-कश्मीर के 8,73,673 लाभार्थी किसानों को और देश के बाकी हिस्सो के करोड़ों  किसानों को अभी भी 21वीं किस्त का इंतजार है. (Image: X/@pmkisanofficial)

PM Kisan 21th Installment: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी की. इस बार की किस्त को खास तौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए प्राथमिकता दी गई है, जो हाल ही में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए थे. इस किस्त के तहत 27 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 540 करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे ट्रांसफर की गई है, जिनमें लगभग 2.7 लाख महिला किसान भी शामिल हैं. यह राशि किसानों को घरेलू खर्च, अगली बुआई के लिए बीज और खाद खरीदने, और खेती फिर से शुरू करने में मदद करेगी.

विशेष किस्त के तहत हिमाचल के 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये, जबकि उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को 157 करोड़ रुपये से ज्यादा की सीधी आर्थिक सहायता मिली है. वहीं पंजाब के 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Advertisment

सितंबर की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल और पंजाब के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और उसी दौरान उन्होंने पीएम किसान योजना की एडवांस किस्त जारी करने का भरोसा दिलाया था. इसी वादे के तहत आज पंजाब के करीब 12 लाख किसानों और हिमाचल के लगभग 8 लाख किसानों को 2000 रुपये की किस्त का लाभ मिला. पिछली बार पंजाब के 11,34,567, हिमाचल के 8,29,996 लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त का लाभ मिला था.

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखंड के लाखों किसानों के खातों में भी 21वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की. पिछली बार राज्य के 8,19,201 किसानों को 20वीं किस्त का लाभ मिला था. इस बार 7,89,128 किसानों के खातों में 157 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है, बल्कि सरकार की तरफ से किसानों को यह भरोसा देने का तरीका भी है कि किसान कभी अकेले नहीं रहेंगे और हर प्राकृतिक संकट में सरकार उनके साथ है. इस मौके पर तीनों राज्यों के कृषि मंत्री, सांसद-विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और किसान समूह के प्रतिनिधि भी ऑनलाइन जुड़े.

हाल ही में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद भी योजना की एक किस्त तुरंत जारी करने की बात कही. जम्मू-कश्मीर के 8,73,673 लाभार्थी किसानों को और देश के बाकी हिस्सो के करोड़ों  किसानों को अभी भी 21वीं किस्त का इंतजार है.

Also read : PPF, SCSS, SSY की ब्याज दरों में होगा बदलाव? स्मॉल सेविंग स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट पर इस दिन आएगा फैसला

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक छोटा डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं में हुई कठिनाइयों और सरकार द्वारा उठाए गए राहत कदमों को दर्शाया गया.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की बाढ़ प्रभावित इलाकों की यात्रा को याद किया. उन्होंने बताया कि उस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के लिए क्रमशः 1,500 करोड़, 1,600 करोड़ और 1,200 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी. इसके अलावा, मृतक और घायल किसानों के परिवारों को मुआवजा और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन (PM CARES for Children) स्कीम के तहत मदद देने की भी घोषणाएं की गई थीं.

अबतक किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं 3.90 लाख करोड़

पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य भूमिधारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में सीधे डीबीटी के जरिए दी जाती है. लाभ पाने के लिए भूमिधारक होना प्राथमिक पात्रता है, जिसमें हाई इनकम कैटेगरी के कुछ अपवाद शामिल हैं.

केंद्र ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ सीधे किसानों तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंचे. योजना की शुरुआत से अब तक 20 किस्तों के माध्यम से लगभग 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है. सरकार ने आज 21वीं किस्त भी जारी की है जिसका लाभ आपदा प्रभावित राज्यों जैसे हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों को मिला है. इसके लिए 570 करोड़ की राशि सरकार ने लाभार्थी किसानों के खातोंं में भेजे हैं.

Pm Kisan PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi