scorecardresearch

PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त पर जरूरी अपडेट, क्या आपने दी हैं ये 8 जरूरी जानकारियां

PM Kisan 20th Installment: सरकार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है, लेकिन अगर आपने जरूरी जानकारियां समय पर अपडेट नहीं की, तो आपकी किस्त अटक सकती है.

PM Kisan 20th Installment: सरकार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है, लेकिन अगर आपने जरूरी जानकारियां समय पर अपडेट नहीं की, तो आपकी किस्त अटक सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment 6

PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त के पैसों के लिए किसानों को आधार बेस्ड e-KYC करवाना जरूरी है. Photograph: ((Image: X/@pmkisanofficial))

PM Kisan 20th Insallment: पीएम किसान (PM-KISAN) योजना से जुड़े किसानों के लिए काम की खबर है. केंद्र सरकार योजना की अगली किस्त का पैसा इस महीने के अंत तक या जुलाई 2025 में जारी करने की तैयारी में है, जिसका फायदा देशभर के करीब 9.88 करोड़ किसानों को होगा. लेकिन अगर आपने समय रहते जरूरी जानकारियां अपडेट नहीं की हैं, तो इस बार आपकी किस्त अटक सकती है.

क्या आपने पूरी की ये 8 जरूरी प्रक्रियाएं?

आपका e-KYC पूरा है या नहीं?

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. बिना इसके अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. अगर आप इस योजना के लिए रजिस्टर्ड हैं लेकिन eKYC पूरा नहीं है तो फटाफट यह काम निपटा लें. eKYC के लिए सरकार ने तीन विकल्प दिए हैं. किसान चाहें तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर मोबाइल OTP के जरिए eKYC कर सकते हैं, या फिर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर बायोमेट्रिक आधारित eKYC करवा सकते हैं. इसके अलावा फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक की मदद से किसान घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए भी e-KYC परा कर सकते हैं.

आधार से लिंक बैंक खाता

Advertisment

पीएम किसान योजना का पैसा सीथे पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है. अगली किस्त के पैसों को भुगतान तभी मिलेगा जब आपका खाता आधार और NPCI से जुड़ा हो.

नाम में वर्तनी या अन्य कोई गलती न हो

बैंक, आधार और पोर्टल पर एक जैसा नाम दर्ज होना चाहिए.

लैंड रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन

राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत भूमि रिकॉर्ड होना अनिवार्य है. इसके लिए यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया जारी है. अगर आपकी अबतक फार्मर आईडी नहीं बनी है तो यह प्रक्रिया भी पूरी कर लें.

PM-Kisan पोर्टल की जानकारी सही है या नहीं?

मोबाइल नंबर, पता आदि की जांच जरूरी है.

एक्टिव बैंक खाता न हो

बंद या निष्क्रिय बैंक खाते में किस्त ट्रांसफर नहीं हो पाएगी.

डुप्लीकेट एंट्री से बचें

एक ही किसान द्वारा दो बार रजिस्ट्रेशन मिलने पर लाभ रोका जाएगा.

आधार पर सही जानकारी

नाम, DOB और लिंग में कोई त्रुटि न हो.

अगर आपने ऊपर दी गई सभी जानकारियां समय रहते पूरी कर ली है, तो आपकी किस्त बिना किसी रुकावट आपके खाते में आ जाएगी. इनमें से किसी भी जानकारी के अधूरी रहने से आने वाले दिनों में पीएम किसान योजना की अगली किस्त से आप वंचित भी हो सकते हैं. ऐसे में pmkisan.gov.in पोर्टल पर लॉगइन कर अपनी जानकारी तुरंत जांच लें और ज़रूरत हो तो अपडेट भी करें.

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिसकी शुरूआत फरवरी 2019 में शुरू हुई. सरकार ने देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए शुरू की है. योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की मदद देती है, जो कि तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाती है.

योजना की शुरूआत से अब तक 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लाभार्थी किसानों को भेजी जा चुकी है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. योजना की आखिरी किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी. पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा इस साल 24 फरवरी को जारी की गई थी.

पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में DBT तकनीक के जरिए 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद भेजी थी. इससे पहले, 5 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त के 20,000 करोड़ रुपये 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांफसर की थी. पिछली दो किस्तें करीब 140 दिन के अंतराल में रिलीज की गई थी. पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजती रही है. 

इसका मकसद क्या है?

किसानों को खेत के काम के लिए जरूरी सामान खरीदने में मदद देना.

फसल के बाद कुछ आमदनी का भरोसा देना.

किसानों को कर्ज या साहूकारों से बचाना और उनकी खेती जारी रखना.

सरकार चाहती है कि किसान मजबूत हों, खेती में आगे बढ़ें और गांवों का विकास हो. पीएम किसान योजना इसी दिशा में एक मजबूत कदम है.

Pm Kisan