scorecardresearch

PM Kisan हिट या फ्लॉप? 5.16 करोड़ किसानों को नहीं मिली 2000 रु की तीसरी किस्त, 2.51 करोड़ को दूसरी का भी इंतजार

5 करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है.

5 करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PM Kisan, PM Kisan Yojana, 2000 rupees installment, farmers not get installment proper, 6000 rs annual to farmers, RTI On PM Kisan, प्रधानमंत्री किसान योजना, farmers registration

5 करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है.

PM Kisan, PM Kisan Yojana, 2000 rupees installment, farmers not get installment proper, 6000 rs annual to farmers, RTI On PM Kisan, प्रधानमंत्री किसान योजना, farmers registration 5 करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है.

PM Kisan Yojana: देश के 5 करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों में यह बात सामने आयी है. छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष सहायता देने के लिए शुरू की गयी इस योजना के तहत सरकार उन्हें 6,000 रुपये वार्षिक की आर्थिक मदद देती है. 1 दिसंबर 2018 से शुरू हुई इस योजना के तहत किसानों को हर 4 माह में 2000-2000 रुपये की किस्त दी जानी है. मंत्रालय से आरटीआई में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुल किसानों की राज्यवार जानकारी मांगी गई थी.

9 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन

Advertisment

न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार की आरटीआई में सामने आई जानकारी के अनुसार करीब 2.51 करोड़ किसानों को योजना की दूसरी किस्त भी नहीं मिली है. वहीं 5.16 करोड़ किसानों को अभी तीसरी किस्त मिलने का इंतजार है. दिसंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है. इसमें से 7.62 करोड़ या 84 फीसदी को योजना की पहली किस्त मिली है. जबकि करीब 6.5 करोड़ किसानों को दूसरी किस्त जारी की गयी है. वहीं तीसरी किस्त का लाभ मात्र 3.85 करोड़ किसानों को ही मिला है.

दिसंबर 2018 से मार्च 2019

मंत्रालय ने किसानों के पंजीकरण की अवधि का भी जिक्र किया है. इसके अनुसार दिसंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच योजना के तहत कुल 4.74 करोड़ किसानों ने पंजीकरण कराया. इसमें 4.02 करोड़ किसानों को पहली किस्त, 4.02 करोड़ को दूसरी किस्त और 3.85 करोड़ किसानों को तीसरी किस्त का लाभ मिला है. हालांकि आरटीआई के जवाब में यह नहीं बताया गया है कि शुरुआत में पंजीकृत करीब 50 लाख किसानों को पहली किस्त का, 70 लाख किसानों को दूसरी किस्त का और 90 लाख किसानों को तीसरी किस्त का लाभ क्यों नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोई भी किसान इस योजना के तहत पंजीकृत नहीं है और ना ही वहां पर किसी तरह के धन का वितरण हुआ है.

अप्रैल 2019 से जुलाई 2019

इसके बाद अप्रैल 2019 से जुलाई 2019 के बीच इस योजना के तहत 3.08 करोड़ किसानों का पंजीकरण किया गया. इसमें 2.66 करोड़ किसानों को पहली और 2.47 करोड़ किसानों को दूसरी किस्त का लाभ मिला है. आरटीआई के जवाब में यह नहीं बताया गया है कि इस अवधि में पंजीकृत करीब 40 लाख किसानों को पहली और 61 लाख किसानों को दूसरी किस्त का लाभ क्यों नहीं मिला. हालांकि मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में पंजीकृत किसान तीसरी किस्त पाने के योग्य नहीं है. इस अवधि में पश्चिम बंगाल, पंजाब और चंडीगढ़ में कोई किसान पंजीकृत नहीं हुआ है. ना ही उनको पहली और दूसरी किस्त का कोई लाभ मिला है.

अगस्त 2019 से नवंबर 2019

मंत्रालय ने बताया कि अगस्त 2019 से नवंबर 2019 के बीच करीब 1.19 करोड़ किसानों का पंजीकरण किया गया. इसमें 73.66 लाख किसानों को पहली किस्त का भुगतान किया गया. हालांकि इस अवधि के लिए मान्य पहली किस्त का लाभ 45 लाख किसानों को नहीं मिलने की कोई जानकारी मंत्रालय ने नहीं दी है. इस अवधि में पंजीकृत किसान दूसरी और तीसरी किस्त पाने की योग्यता नहीं रखते हैं.

Farmers In India