/financial-express-hindi/media/post_banners/ebDxUsuY43xlHphIUPXK.jpg)
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान के तहत मिलने वाली छठीं किस्त सिर्फ 3.77 करोड़ किसानों तक पहुंची है.
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भले ही कुल 11.7 करोड़ लाभार्थी रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इसका लाभ पाने वालों की संख्या लगातार घट रही है. पीएम किसान के तहत मिलने वाली छठीं किस्त सिर्फ 3.77 करोड़ किसानों तक पहुंची है. यह संख्या पहली किस्त से लेकर छठीं किस्त तक लगातार कम हुई है. पहली किस्त में 10.26 करोड़ किसानों को 2000 रुपये मिले थे. यानी छठीं किस्त आते आते यह संख्या करीब 6.49 करोड़ घट गई. आखिर इस योजना का लाभ क्यों नहीं सभी किसानों को मिल पा रहा है. कृषि विशेषज्ञ लाभार्थियों की घटती संख्या में हैरानी जता रहे हैं. उनका कहना है कि एनरोलमेंट के बाद भी इतनी कम संख्या में किसानों को लाभ पहुंच रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह तो यह है कि पोर्टल पर डाले गए डाटा में कमियां हैं.
लगातार घट रही है लाभार्थियों की संख्या
कुल लाभार्थी: 11.17 करोड़
पहली किस्त: 10.26 करोड़ किसानों को
दूसरी किस्त: 9.89 करोड़ किसानों को
तीसरी किस्त: 9.00 करोड़ किसानों को
चौथी किस्त: 7.73 करोड़ किसानों को
पांचवीं किस्त: 6.48 करोड़ किसानों को
छठीं किस्त: 3.77 करोड़ किसानों को
(यहां साफ है कि हर बार लाभार्थी कम हो रहे हैं. पहले से छठीं किस्त में इनकी संख्या 6.49 करोड़ घट गई है.)
क्यों घट रही है संख्या?
कृषि विशेषज्ञ योगेंद्र शर्मा का कहना है, यह हैरानी की बात है कि एनरोलमेंट के बाद भी इतने कम संख्या में किसानों को लाभ मिल रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह तो यह दिख रही है कि पोर्टल पर डाले गए डाटा में कमियां हैं. यह बात पहले भी सामने आई थी कि आंकड़ों में गड़बड़ी है, लेकिन हैरानी ये है कि इतने दिनों बाद भी इसे ठीक क्यों नहीं किया गया. अगर सरकारी प्रयासों से घर-घर जाकर लोगों का वोटर आई कार्ड बन सकता है तो ये विसंगतियां क्यों नहीं दूर हो सकती हैं?
शर्मा कहते हैं, दूसरा कारण एक और यह हो सकता है कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी है. दूर-दराज के गांवों में अभी भी लाखों या करोड़ में किसान हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. तीसरा कारण यह हो सकता है कि इस योजना में बहुत से लोगों ने अपना या अपने किसी रिश्तेदार का नाम गलत तरीके से डलवा दिया था. पिछले दिनों ऐसे फर्जी नाम सामने आने के बाद जांच तेज हुई है. जरा भी गड़बड़ी पाए जाने पर किस्त रोकी जा रही है. फिर भी एनरोलमेंट और लाभ पाने वालों की संख्सा में जो अंतर है, वह बहुत बड़ा है. इसे जबतक भरा नहीं जाता, इस योजना का उद्देश्य पूरा नहीं होने वाला है.
छठीं किस्त में कहां कितना पेमेंट
राज्य सक्सेस संख्या
यूपी 76% 11695324
बिहार 97% 713770
एमपी 13% 2824
छत्तीसगढ़ 79% 212685
महाराष्ट्र 85% 3592585
तमिलनाडु 94% 2600802
आंध्र प्रदेश 82% 3134722
राजस्थान 83% 2490812
ओडीशा 48% 371404
केरल 91% 2371984
पंजाब 77% 1196238
हरियाणा 91% 1135326
जे एंड के 90% 575133
कर्नाटक 93% 397400
(source: https://pmkisan.gov.in/)
क्या है PM Kisan सम्मान निधि?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए शुरू किया था. इसके तहत किसानों को एक साल में 3 बार 2000 रुपये की किस्त के जरिए 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. इस योजना में किसानों को अपना नाम रजिस्टर कराना होता है और आधार नंबर और बैंक अकाउंट सहित कई जरूरी जानकारी देनी होती है. यह लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो खेती-बाड़ी पर ही आश्रित होते हैं. इसके लिए कुछ टर्म और कंडीशन हैं, जिसके बारे में पीएम किसान की वेबसाइट पर पूरी जानकारी है.