scorecardresearch

PM Kisan: अकाउंट में आने वाली है 2000 रुपये की किस्त, चेक करें लिस्ट में आप हैं या नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 31 मई को पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत, 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 31 मई को पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत, 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PM Narendra Modi to release next instalment of PM-KISAN benefits worth ₹21,000 crore

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है.

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 31 मई को पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत, 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसके तहत, 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये का कैश बेनिफिट मिलेगा. पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. इसे 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. प्रधानमंत्री ने गत एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त जारी की थी जिससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ था.

आपको इस योजना के तहत पैसे मिलेंगे या नहीं इसका पता आप बड़ी आसानी से लगा सकते हैं. यहां हमने लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका बताया है.

Advertisment

Modi Government Popularity: कोरोना महामारी के बाद लोकप्रियता के शिखर पर मोदी सरकार, सर्वे में किया गया दावा

ऐसे देखें लाभार्थियों की लिस्ट

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. - www.pmkisan.gov.in
  • जो पेज खुलेगा वहां 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाएं.
  • इसके बाद आपको 'Beneficiary List' बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव समेत अन्य सभी जानकारियों दर्ज करनी होंगी.
  • इसके बाद 'Get Report' बटन पर क्लिक कर दें.

आपको अब लाभार्थियों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी. यहां आपको आखिरी किस्त की डिटेल, लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई राशि की तारीख सहित अन्य जानकारी मिल जाएगी. अगर पिछली लिस्ट में आपका नाम था लेकिन इस लिस्ट में नहीं है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

Indian Agriculture Narendra Modi