/financial-express-hindi/media/post_banners/42vkT86B6rm5ULDCRB8J.jpg)
Modi said: “Some parties pushing their political agenda by opposing the new farm laws. Some people are spreading the lie that farmers’ lands will be taken away if they enter into contract farming agreements.”
PM KIsan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे किसानों के खाते में एक और किस्त भेज दी है. इसके तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. ट्रांसफर होने वाला कुल फंड 18000 करोड़ रुपये है. यह पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त है. इस मौके पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के लाखों किसानों के साथ संवाद भी कर रहे हैं. यह संवाद ऐसे मौके पर किया जा रहा है, जब किसान लंबे समय से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.
पीएम ने किया था ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा. यह संवाद ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब 4 हफ्तों से आंदोलन कर रहे हैं.
अबतक 6 किस्त आई
पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी हुई
दूसरी किस्त – अप्रैल 2019 को जारी हुई
तीसरी किस्त – अगस्त 2019 में जारी हुई
चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी हुई
पांचवीं किस्त – अप्रैल 2020 में जारी हुई
छठीं किस्त – अगस्त 2020 में जारी
पहली किस्त: 10.26 करोड़ किसानों को
दूसरी किस्त: 9.89 करोड़ किसानों को
तीसरी किस्त: 9.00 करोड़ किसानों को
चौथी किस्त: 7.73 करोड़ किसानों को
पांचवीं किस्त: 6.48 करोड़ किसानों को
छठीं किस्त: 3.77 करोड़ किसानों को
लिस्ट में चेक करें अपना नाम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करिए. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.
क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही स्कीम है. इसके तहत देश के किसानों को एक साल में 3 किस्त के जरिए 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अबतक इसकी 6 किस्तें जारी हो चुकी हैं. इस योजना में अबतक कुल 11.5 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.
सरकार की खास तैयारी
इस अवसर को बीजेपी ने खास तरीके से मनाने की तैयारी की है. आयोजित कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी तय करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे और किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य भाजपा नेता देश भर में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और किसानों से संवाद भी करेंगे. यह कार्यक्रम ऐसे दिन है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जाएगी.