/financial-express-hindi/media/post_banners/YAsIE6fPiPVB0pkLHAOQ.jpg)
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं.
PM Modi Covid Review Meeting: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में हमने कोविड संकट को अच्छी तरह से मैनेज किया है, इसके बावजूद, हम कुछ राज्यों में मामलों में तेजी देख सकते हैं. इसलिए हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर कोविड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करने पर भी जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि उन सभी बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाए, जिन्हें उम्र के आधार पर वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी दी जा चुकी है.
96 फीसदी वयस्क आबादी को मिली टीके की पहली खुराक
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है कि हमारी 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं, 15 वर्ष से अधिक उम्र की 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.
भारत में कोरोना के 2,927 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,927 नए मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 2,483 केस मिले थे. इस तरह संक्रमण के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज के अपडेट के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 15,636 से बढ़कर 16,279 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 32 लोगों की मौत हुई है.