scorecardresearch

पीएम मोदी ने की वर्क फ्रॉम होम इकोसिस्टम की तारीफ, कहा- काम करने के तरीके में लचीलापन जरूरी

राष्ट्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्क क्रॉम होम और काम करने के घंटों में लचीलापन अपनाने को भविष्य की जरूरत बताया.

राष्ट्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्क क्रॉम होम और काम करने के घंटों में लचीलापन अपनाने को भविष्य की जरूरत बताया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Prime Minister Narendra Modi, PM Modi, address, National Labour Conference,

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, पीएम ने इसका श्रेय भारतीय कामगारों को दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में भारत के कई देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध न सिर्फ मजबूत हुए हैं, बल्कि आपसी सहयोग के क्षेत्र में कई अहम समझौते भी हुए हैं. भारत दुनिया के कई देशों के साथ मिलकर न सिर्फ काम कर रहा है, बल्कि तेजी से प्रगति कर रहा है. पीएम मोदी ने ये बातें राष्ट्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विश्व में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है, जिसका श्रेय यहां के कामगारों को जाता है. इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री शामिल हुए. 

Uber के बाद Sequoia Capital ने भी Zomato के बेचे शेयर, अब 4.4 फीसदी घटकर रह गई हिस्सेदारी

भविष्य की जरूरत

Advertisment

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वर्क क्रॉम होम की तारीफ करते हुए काम करने की जगह और काम करने के वक्त के मामले में लचीलापन अपनाए जाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि घर से काम करने की सुविधा और काम करने के घंटों में लचीलापन लाए जाने की वजह से महिला कामगारों के लिए रोजगार के न सिर्फ अवसर मिले हैं, बल्कि उन्हें देश के विकास में अहम योगदान देने का मौका मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के साथ ही देश को विकसित बनाने का लक्ष्य समय से पहले प्राप्त किया जा सकता है.    

कामगारों को मिले एक अच्छा और सुरक्षित माहौल

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा यह निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि कामगारों को काम के लिए एक अच्छा और सुरक्षित माहौल मिले.

महंगाई भत्ते पर लेटेस्ट अपडेट, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का नहीं बढ़ा है DA, क्या है पूरा मामला

कई पुराने श्रम कानूनों को खत्म

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले आठ सालों के दौरान उनकी सरकार ने कई पुराने श्रम कानूनों को खत्म किया है। उन्होंने बताया कि अब देश बदल रहा है, देश में बड़े स्तर पर सुधार किए जा रहे हैं. पीएम ने बताया कि हाल ही में 29 श्रम कानूनों को 4 सामान्य नियमों में बदला गया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि कामगारों को जॉब सिक्योरिटी के साथ ही सही वेतन मिले और कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए.

अवसर का फायदा उठाना चाहिए

भारत के डेमोग्राफिक डिविडेंड का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 21वीं सदी में देश की सफलता इस बात पर निर्भर करता है कि हम इस मौके का कैसे बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "हमें बेहद कुशल वर्कफोर्स के दम पर इस अवसर का फायदा उठाना चाहिए. केन्द्रीय रोजगार व श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन आंध्र प्रदेश के तिरुपति में किया गया.

Narendra Modi Prime Minister