/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/10/narendra-modi-vande-bharat-trains-2025-08-10-12-19-07.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. (Screengrab/X/BJP)
देश की रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत की, जहां उन्होंने देश के विकास और ट्रेन यात्रा के अनुभव पर उनके विचार सुने.
नई वंदे भारत ट्रेनें बेंगलुरु–बेलगावी, अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)–पुणे रूट पर चलाई जाएंगी. इन हाई-स्पीड ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को न केवल तेज और समयबद्ध सफर मिलेगा, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अधिक आरामदायक यात्रा का भी अनुभव होगा.
अमृतसर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट से लेकर किराए तक पूरी डिटेल
रेलवे ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर के यात्रियों के लिए आज से एक नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी है. यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन अमृतसर और कटरा के बीच सफर को तेज़, आरामदायक और बेहतर बनाएगी. इसके संचालन और देखभाल की जिम्मेदारी नॉर्दर्न रेलवे (NR) के पास होगी.
अमृतसर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे 35 मिनट में पूरी दूरी तय करेगी और मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी. यह ट्रेन नंबर 26405/26406 के रूप में चलाई जाएगी. जम्मू-कश्मीर के लिए यह पांचवीं वंदे भारत है. इससे पहले दिल्ली–कटरा, कटरा–दिल्ली, कटरा–श्रीनगर और श्रीनगर–कटरा रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.
ट्रेन बीच में ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी—इन चार स्टेशनों पर रुकेगी. 26406 नंबर वाली ट्रेन सुबह 6:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी, जबकि वापसी में शाम 4:25 बजे अमृतसर से चलकर रात 10:00 बजे कटरा पहुंचेगी.
इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें AC चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा मिलेगी. अमृतसर से कटरा का किराया AC चेयर कार के लिए ₹1170 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹2085 तय किया गया है.
फिलहाल देशभर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. 2019 में शुरू हुई ये ट्रेनें आधुनिक तकनीक और सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं, जैसे—कवच सुरक्षा सिस्टम, तेज़ एक्सेलेरेशन, ऑटोमैटिक प्लग डोर, CCTV कैमरे और आरामदायक रीक्लाइनिंग सीटें.