/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/13/pm-modi-in-mozoram-2025-09-13-12-25-20.jpg)
मिजोरम की राजधानी आईजोल और दिल्ली के बीच पहली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. (Image: ANI, PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही आइजोल और दिल्ली के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है. यह मिजोरम और दिल्ली के बीच पहली सीधी रेल कनेक्टिविटी है, जो आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर दूर सायरांग स्टेशन से शुरू होती है. इस नई रेल सेवा के माध्यम से मिजोरम पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से सीधे जुड़ गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा और अधिक सुविधाजनक और तेज़ हो जाएगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगा राजधानी एक्सप्रेस
सायरांग और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 20507/20508 राजधानी एक्सप्रेस अपनी यात्रा में कुल 18 स्टेशनों पर रुकेगी. ये स्टेशन हैं: बैराबी, हाइलाकांडी, बादरपुर जंक्शन, न्यू हाफलॉंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया जंक्शन, बड़पेटा रोड, न्यू बंगईगांव, न्यू कूचबेहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज जंक्शन, भागलपुर, जमालपुर, पटना, डीडी उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल.
क्या है ट्रेन नंबर?
सायरांग से आनंद विहार टर्मिनल के लिए ट्रेन संख्या 20507 केवल शुक्रवार को चलेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से सायरांग के लिए ट्रेन संख्या 20508 केवल रविवार को चलेगी.
राजधानी एक्सप्रेस की टाइमिंग
ट्रेन संख्या 20507 सायरांग-अनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस सायरांग से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 20508 आनंद विहार टर्मिनल-सायरांग राजधानी एक्सप्रेस शाम 7:50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 3:15 बजे सायरांग पहुंचेगी.
कितना लगेगा किराया?
इस राजधानी एक्सप्रेस में तीन प्रकार के कोच होंगे: एसी 3-टियर (3A), एसी 2-टियर (2A) और एसी फर्स्ट क्लास (1A). सायरांग से आनंद विहार तक एसी 3-टियर का किराया 3,625 रुपये है, एसी 2-टियर का 4,820 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास का पूरे सफर के लिए 7,890 रुपये है.
सायरांग से आनंद विहार के लिए ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार को शाम 4:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन रविवार को शाम 7:50 बजे आनंद विहार से रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 3:15 बजे सायरांग आएगी.
इस ट्रेन में AC 3 टियर, AC 2 टियर और AC फर्स्ट क्लास के डिब्बे होंगे. टिकट की कीमत AC 3 टियर में 3625 रुपये, AC 2 टियर में 4820 रुपये और AC फर्स्ट क्लास में 7890 रुपये है.
यह सेवा पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि अब मिजोरम सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ गया है, जिससे दिल्ली और मिजोरम के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी.
मिजोरम को विकास योजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने कहा - पूर्वोत्तर को पहले ‘वोट बैंक’ की राजनीति के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन पिछले 11 साल से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण क्षेत्र अब देश के विकास का इंजन बन गया है.
पीएम मोदी ने मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए आइजोल के पास लेंगपुई एयरपोर्ट से एक सार्वजनिक रैली को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया, क्योंकि भारी बारिश के कारण वह शहर के मध्य स्थित कार्यक्रम स्थल लामुआल मैदान तक नहीं पहुंच सके. उन्होंने कहा कि मिजोरम केंद्र सरकार की 'एक्ट ईस्ट' नीति में एक प्रमुख भूमिका निभाता है और कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परियोजना और रेल लाइन राज्य को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ेंगी.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बैराबी-सायरांग रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया, जो इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. यह कदम मिजोरम को भारत के मुख्य रेल नेटवर्क से जोड़ने का ऐतिहासिक पल माना जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज यात्रा का लाभ मिलेगा.
बैराबी-सैरंग लाइन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे मिजोरम देश के रेल मानचित्र पर स्थापित हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह रेल लाइन राज्य की राजधानी आइजोल को प्रमुख महानगरों से जोड़ेगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न चुनौतियों और दुर्गम इलाकों को पार करते हुए क्रियान्वित की गई यह परियोजना राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा, "कनेक्टिविटी बढ़ने से पूरे पूर्वोत्तर में शैक्षिक, सांस्कृतिक व आर्थिक संबंध मजबूत होंगे, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा... जो पहले उपेक्षित थे, वे अब सबसे आगे हैं, जो पहले हाशिए पर थे, वे अब मुख्यधारा में हैं."
मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण में मिजोरम के लोगों ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति मिजोरम के खिलाड़ियों के लिए अवसरों के द्वार खोलेगी, जिसने कई खिलाड़ी दिए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर उद्यमशीलता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है, जहां 4,500 स्टार्टअप और 25 ‘इनक्यूबेटर’ कार्यरत हैं.
नई जीएसटी दरों के बारे में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से कई उत्पादों पर कर कम हो गए हैं, जिससे आम जनता का जीवन सुगम होगा. मोदी ने कहा कि इन सुधारों से कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी और वाहनों की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान दवाओं और बीमा पॉलिसी पर भारी कर लगाया जाता था और स्वास्थ्य सेवा महंगी थी, लेकिन आज ये सस्ती हो गई हैं.
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों ने "आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को सबक सिखाया" और इसमें 'मेड इन इंडिया' पहल के तहत बने हथियारों की एक अहम भूमिका रही.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा - पूर्वोत्तर में 77,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. वैष्णव ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन और आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाये जाने के बाद दिया. उन्होंने कहा कि मिजोरम को रेलवे संपर्क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार उत्पन्न होगा और क्षेत्र के उत्पादों को नये बाजार तलाशने में मदद मिलेगी. रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, “पूर्वोत्तर का विकास प्रधानमंत्री की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का परिणाम है.