/financial-express-hindi/media/media_files/fcoTEKgq3DveTgtL9lXz.jpg)
PM Modi gets emotional: महाराष्ट्र के सोलापुर में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी लोगों को सौंपने के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाषण देते समय पीएम मोदी भावुक हो गए. (PTI Photo)
PM gives “Modi ki Guarantee” in Maharashtra to bring India in top 3 in his next term: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी लोगों को देने के कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण देते समय काफी भावुक हो गए. उन्होंने भरे हुए गले से कहा, काश मुझे भी बचपन में रहने के लिए ऐसा घर मिल पाता. अपने भाषण में उन्होंने एक बार फिर से “मोदी की गारंटी” का नारा दोहराते हुए दावा किया कि वे अपनी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत को दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाकर खड़ा कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी का मतलब है ‘गारंटी पूरी होने की गारंटी’. पीएम मोदी ने अपने से पहले बनी सरकारों पर सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाने और असल में इसके लिए कोई काम नहीं करने का आरोप भी लगाया.
अगले कार्यकाल में देश को तीसरे नंबर पर ले आउंगा : मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से सत्ता में आने का भरोसा जाहिर करते हुए कहा, “हमारी केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल में - अगले मेरे कार्यकाल में - भारत भी दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है. मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में मैं दुनिया के पहले तीन देशों में दुनिया में भारत को ला करके खड़ा करूंगा…ये मोदी ने गारंटी दी है.”
#WATCH | PM Modi in Maharashtra's Solapur says, "In the 3rd term of our Central government, in my next term, India will be in the top three economies of the world. I have given this guarantee to the people of India that in my next term, I will bring India into the top three… pic.twitter.com/A4DEGrrVOR
— ANI (@ANI) January 19, 2024
पीएम आवास के घर देखकर इमोशनल हुए मोदी
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत पूरे किए गए घरों को लाभार्थियों को समर्पित करने के बाद दिए भाषण में मोदी (Narendra Modi) अचानक इमोशनल हो गए. थोड़ी देर रुकने के बाद उन्होंने भरे हुए गले से कहा, “पीएम आवास योजना के तहत बनी सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है. मैं जा करके देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता…(गला भर आया) ये चीजें देखता हूं मन को इतना संतोष होता है, ये हजारों परिवारों के सपने जब सारा होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं. और जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था, तो मैंने गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा.”
#WATCH | PM Modi gets emotional as he talks about houses completed under PMAY-Urban scheme in Maharashtra, to be handed over to beneficiaries like handloom workers, vendors, power loom workers, rag pickers, Bidi workers, drivers, among others.
— ANI (@ANI) January 19, 2024
PM is addressing an event in… pic.twitter.com/KlBnL50ms5
भगवान राम के आदर्शों पर चल रही मेरी सरकार : मोदी
सोलापुर में करीब 2,000 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार (Modi Govt) पहले ही दिन से ही भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन और ईमानदारी का राज लाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने तमाम लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ‘राम ज्योति’ जलाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह उनके जीवन से गरीबी हटाने की प्रेरणा होगी. मोदी ने कहा कि भगवान राम ने हमें अपने वादों का सम्मान करना सिखाया और हम गरीबों के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए निर्धारित सभी लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं.’’