/financial-express-hindi/media/post_banners/4suxM9eXY6ZfdBfCDrop.jpg)
PM Modi in Madhya Pradesh: चुनाव से कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश गए पीएम मोदी ने राज्य में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखा.
PM Modi in Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल में मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपये की नई योजनाओं का एलान किया है. मध्य प्रदेश के बीना की जनसभा में पीएम मोदी ने 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें बीना रिफाइनरी का पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को राज्य में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू करने का एलान भी किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि नया पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स न सिर्फ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा, बल्कि बीना के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
#WATCH | Bina, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says "Today, the inauguration of Petrochemical Complex at Bina Refinery will help in making India Atmanirbhar...The modern Petrochemical complex will take Bina to new heights. With this new industries will come here and… pic.twitter.com/yL5M0FdC6N
— ANI (@ANI) September 14, 2023
रिफायनरी में इस चीज का होगा प्रोडक्शन
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बीना रिफाइनरी में अत्याधुनिक रिफाइनरी लगभग 49000 करोड़ रुपये में स्थापित की जाएगी. इस रिफायनरी में करीब 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का प्रोडक्शन होगा. इनका इस्तेमाल कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है. माना जा रहा है कि इससे इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक कदम होगा. यह मेगा प्रोजेक्ट रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा और पेट्रोलियम क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
एमपी में होगा नौकरियों का सृजन
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नर्मदापुरम जिले में इलेक्ट्रिसिटी एंड रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी दस परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा इंदौर में दो आईटी पार्क की आधारशील भी रखी गई. इलेक्ट्रिसिटी एंड रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट को 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. वहीं, इंदौर में लगभग 550 करोड़ की लागत से बनने वाला 'आईटी पार्क 3 और 4' आईटी और आईटीईएस सेक्टर को बढ़ावा देगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा. रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा और इसे कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने की परिकल्पना की गई है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
इस बीच बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम ने कहा, "बुंदेलखंड वीरों की भूमि है. इसे बीना और बेतवा दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है." पीएम मोदी ने कहा, "मैं शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे आने और राज्य के लोगों से मिलने का मौका दिया. आज हम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे." हमारे देश में कई राज्यों का बजट 50,000 करोड़ रुपये नहीं है..." पीएम मोदी ने कहा, "आज बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा...आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बीना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इससे यहां नए उद्योग आएंगे और एमएसएमई को अवसर मिलेंगे और युवाओं को रोजगार अवसर मिलेगा.”