scorecardresearch

PM Modi Joke Controversy: पीएम मोदी ने आत्महत्या पर सुनाया 'चुटकुला' तो भड़क उठा विपक्ष, कांग्रेस ने बताया संवेदनहीन, क्या है पूरा मामला

PM Modi Joke Controversy: राहुल गांधी ने कहा, हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं. प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए! मनोज झा बोले, ऐसे चुटकुले के बाद लगे ठहाके, हम बीमार समाज हो गए हैं.

PM Modi Joke Controversy: राहुल गांधी ने कहा, हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं. प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए! मनोज झा बोले, ऐसे चुटकुले के बाद लगे ठहाके, हम बीमार समाज हो गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Modi Joke Controversy, PM Modi cracks suicide joke, पीएम मोदी चुटकुला विवाद, पीएम मोदी ने सुनाया आत्महत्या पर चुटकुला, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल, मनोज झा, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Congress, Manoj Jha, Arvind Kejriwal, AAP, RJD

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पीएम मोदी के सुनाए 'चुटकुले' पर हुआ विवाद. (Photo : PTI)

PM Narendra Modi Suicide Joke Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक प्रोफेसर की बेटी की आत्महत्या और सुसाइड नोट पर 'चुटकुला' सुनाने की वजह से विपक्ष की कड़ी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस 'चुटकुले' की क्लिप वायरल हो रही है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को आत्महत्या की वजह से देश में तमाम बच्चों की मौत होने की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें इसका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने खुदकुशी जैसे मसले पर चुटकुला सुनाने को संवेदहीनता बताया है. वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी के चुटकुले के बाद लगे ठहाकों पर चिंता जाहिर करते हुए इसे बीमार मानसिकता का प्रतीक बताया है.

पीएम मोदी ने आखिर ऐसा क्या कह दिया?

दरअसल यह सारा विवाद एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिए गए पीएम मोदी के भाषण से जुड़ा है, जिसकी शुरुआत ही उन्होंने विवादित चुटकुले से की. प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, "अपनी बात बताने से पहले बचपन में एक चुटकुला हम सुनते थे, वो जरा बताना चाहता हूं. एक प्रोफेसर थे. और उनकी बेटी ने आत्महत्या की. तो एक चिट छोड़ करके गई कि अब मैं जिंदगी में थक गई हूं. मैं जीना नहीं चाहती हूं, तो मैं कांकरिया तालाब में कूद करके मर जाऊंगी. अब सुबह देखा बेटी घर में नहीं है. बिस्तर में चिट्ठी मिली, तो पिताजी को बड़ा गुस्सा आया. बोले मैं प्रोफेसर. इतने साल मैंने मेहनत की..अभी भी कांकरिया की स्पेलिंग गलत लिखकर जाती है.."

आत्महत्या के कारण बच्चों को खोने वालों का मजाक न उड़ाएं : राहुल

Advertisment

पीएम मोदी के इस कथित चुटकुले पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भले ही जमकर ठहाके लगाए हों, लेकिन विपक्ष इस पर कड़ा एतराज जाहिर कर रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं. प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!"

डिप्रेशन और सुसाइड हंसने की बात नहीं : प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी के चुटकुले पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "डिप्रेशन और सुसाइड, खासतौर पर युवाओं के साथ ऐसा होना, कोई हंसने की बात नहीं है. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में 1,64,033 भारतीयों ने आत्महत्या कर ली थी, जिनमें बहुत से लोग 30 साल से भी कम उम्र के थे. यह एक ट्रैडेडी है, कोई चुटकुला नहीं. प्रधानमंत्री और इस चुटकुले पर ठहाके लगाने वालों को चाहिए कि वे खुद को बेहतर ढंग से शिक्षित करें और जागरूकता बढ़ाएं, न कि मेंटल हेल्थ से जुड़े इस मसले का इतने संवेदनहीन और विकृत तरीके से मजाक उड़ाएं."

कंधे पर बच्चे की अर्थी उठाने से बड़ा दुख कोई नहीं : सुप्रिया

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ट्विटर पर बयान जारी करके पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है. सुप्रिया ने अपने इस वीडियो का शीर्षक ही 'संवेदहीन मोदी' रखा है. सुप्रिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आत्महत्या पर इतना भद्दा और गंदा चुटकुला सुना रहे हैं, जबकि उन्हीं के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 2021 में देश में 1 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की और उनमें 34 फीसदी से ज्यादा 18 से 30 साल की उम्र के होते हैं. सुप्रिया ने कहा, "मोदी जी, हर घंटे 6 से ज्यादा युवा खुदकुशी कर रहे हैं. सोचिए उन परिवारों पर क्या बीतती होगी जिनके जवान बच्चे खुदकुशी कर लेते हैं. कंधे पर बच्चे की अर्थी उठाने से बड़ा दुख कोई नहीं होता है और आप आत्महत्या पर चुटकुले सुना रहे हैं?"

Also read : Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई

कांग्रेस ने पीएम मोदी के ताजा विवादित चुटकुले वाली वीडियो क्लिप के साथ ही साथ 2016 में नोटबंदी के बाद दिया एक पुराना बयान भी शेयर किया है, जिसमें वे पुराने नोटों को रद्द किए जाने के कारण लोगों को हुई परेशानियों का जिक्र मजाकिया अंदाज में करते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने इस क्लिप के ऊपर भी 'संवेदनहीन मोदी' की हेडिंग लगा दी है.

हम बहुत ही बीमार समाज हो गए हैं : मनोज झा

आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी के साथ ही साथ उनके आत्महत्या से जुड़े चुटकुले पर ठहाके लगाने वालों पर भी सवाल खड़े किए हैं. मनोज झा ने इसे बीमार मानसिकता का सबूत बताते हुए लिखा है, "रुग्णता तो दिखती है जब देश के प्रधानमंत्री 'आत्महत्या' जैसे संवेदनशील मसले पर चुटकुला सुनाते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा भयावह है चुटकुले के बाद की तालियां और अट्टहास. हम बहुत ही बीमार समाज हो गए हैं….."

लोगों की तकलीफों का मजाक न उड़ाएं : प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम मोदी के चुटकुले पर तीखा हमला किया है. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी के नाम खुली चिट्ठी में लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री, मैं वह वीडियो शेयर नहीं करूंगी, जिसमें आपने सुसाइड पर चुटकुला सुनाया और वहां मौजूद लोग इस असंवेदनशील 'चुटकुले' पर ठहाके लगाने लगे. लेकिन मैं आपको यह जरूर याद दिलाना चाहती हूं कि 2021 में NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 1.5 लाख से ज्यादा भारतीयों ने आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं, 2020 के मुकाबले 2021 में खुदकुशी के कारण होने वाली मौत 7.2% बढ़ गई. हमें एक राष्ट्र के तौर पर डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों के बारे में ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए और आपको लोगों की तकलीफों का मजाक उड़ाने की बजाय इस दिशा में बदलाव की अगुवाई करनी चाहिए."

Also read : Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी अब जारी करेगी पंचांग, RSS नेता की मौजूदगी में होगा खास समारोह

इस क्रूर चुटकुले पर देश से ठहाके लगाने की उम्मीद की जाती है : AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी आत्महत्या पर चुटकुला सुनाने के लिए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "सुसाइड पर जोक सुनाने वाले अपने प्रधानमंत्री की संवेदनहीनता और मानवीय जीवन के प्रति अनादर के भाव की कल्पना कर सकते हैं!?!? विडंबना ये है कि जब यह अनपढ़ पीएम एक लड़की की आत्महत्या पर बीमार मानसिकता से भरा क्रूरतापूर्ण चुटकुला सुनाता है, तो पूरे राष्ट्र से ठहाके लगाने की उम्मीद की जाती है!"

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Narendra Modi Arvind Kejriwal