scorecardresearch

PM Modi Mother Death News: नहीं रहीं हीराबेन, पीएम मोदी ने मां को दी मुखाग्नि

PM Modi's Mother News: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.

PM Modi's Mother News: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi Mother Death News: नहीं रहीं हीराबेन, पीएम मोदी ने मां को दी मुखाग्नि

Heeraben Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया.

PM Modi's Mother Passes Away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 100 साल की थीं. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम सफर के दौरान वे मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले थे.

अस्‍पताल ने जारी किया बुलेटिन

अस्पताल ने बुलेटिन में बताया कि हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया. प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था. हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है.

Advertisment

पीएम मोदी ने अर्थी को कंधा दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय अर्थी को कंधा दिया. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है. काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

विपक्ष ने हीराबा निधन पर दुख जताया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र भाई, आपकी मां के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ। जीवन में इस कमी को कोई नहीं भर सकता. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Narendra Modi