/financial-express-hindi/media/post_banners/NoHt5QXx4axOJA4kiWcT.jpg)
पीआईबी फैक्ट चेक ने पीएम के हर भारतीय को 15 हजार रुपये देने की बात को झूठ करार दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xSgxu3LR8v8LWDbxkLS8.jpg)
अगर आपने कहीं इस बात को पढ़ा या सुना है कि पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपये की मदद दे रहे हैं, तो बता दें कि ये फर्जी खबर है. यह अफवाह है और इसे आप सच न मानें. भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. यह बात पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने कही है और पीएम के हर भारतीय को 15 हजार रुपये देने की बात को झूठ करार दिया है.
दावा : कठिन परिस्तिथियों के बीच, पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपय की मदद दे रहे हैं जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
तथ्य :यह दावा बिलकुल झूठ है,व दिया गया लिंक फर्जी है|
कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें| pic.twitter.com/BrgEJYeUCW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 14, 2020
PIB Fact Check केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है. इस प्लेटफॉर्म ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ऐसी अफवाह है कि कठिन परिस्तिथियों के बीच पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपये की मदद दे रहे हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा.
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस पर बताया कि यह दावा बिल्कुल झूठ है और दिया गया लिंक फर्जी है. ट्वीट में कहा गया है कि कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें. इसलिए अगर आपके पास भी अगर ऐसी खबर मैसेज या किसी दूसरे रुप में आती है और लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है, तो इससे बचें. फॉर्म को भरकर अपनी कोई जानकारी बिल्कुल न दें.
कोरोना से जुड़ी चल रही हैं काफी अफवाहें
कोरोनावायरस के इस संकट के समय में अफवाहों का बाजार काफी गर्म है. इस महामारी के फैलने के तरीकों से लेकर इसके इलाज के घरेलू नुस्खों और संक्रमण से जुड़ी अन्य विभिन्न घटनाओं को लेकर तमाम फेक न्यूज सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इससे पहले यह अफवाह भी सामने आई थी कि सरकार हैलिकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली है, जिसे पीआईबी फैक्ट चेक ने फेक न्यूज करार दिया था. आम जनता को लगातार ऐसी अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक स्त्रोतों से जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी जा रही है.
PIB Fact Check को ऐसे भेज सकते हैं सूचना
बता दें कि सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.