/financial-express-hindi/media/post_banners/BVct7DDwRvsYOfiC8mC1.jpg)
PIB Fact Check ने सरकार की 1,000 रुपये देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WmIzd8OJjr0pEia6nL1H.jpg)
अगर आपने कहीं ये पढ़ा या सुना है कि सरकार सभी लोगों को सहायता राशि के तौर पर 1,000 रुपये दे रही है, तो यह मात्र एक अफवाह है. इसे सच न मान बैठें. भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. यह बात पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने कही है और सरकार की 1,000 रुपये की सहायता राशि देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है. PIB Fact Check केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है.
दावा: कोरोना सहायता योजना WCHO की तरफ से 1000 ₹ सहायता राशि सभी को दिया जा रहा हैें। फॉर्म भरें और 1000 ₹ प्राप्त करें। #PIBFactCheck: केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही। मैसेज में किया गया दावा व दिया गया लिंक फ़र्ज़ी है।
कृपया जालसाज़ों से सावधान रहे। pic.twitter.com/i8z3K5dEid
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 25, 2020
किसी लिंक पर क्लिक करने से बचें
इस प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ऐसी अफवाह है कि भारत सरकार कोरोना सहायता योजना WCHO के जरिए सभी लोगों को 1000 रुपये की सहायता राशि दे रही है. लोगों को इससे संबंधित मैसेज आ रहा है और फॉर्म भरने को रहा जा रहा है जिससे उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे. इस पर पीआईबी फैक्ट चेक केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.
अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है, तो उसमें किया गया दावा और दिया गया लिंक फर्जी है. इस तरह के लिंक को क्लिक करने और किसी फॉर्म को भरने से बचें. फॉर्म में आपकी निजी जानकारी लेकर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. इसलिए जालसाजों से सावधान रहें.
COVID19 Impact: सुपर रिच पर लगे 40% टैक्स, विदेशी कंपनियों के लिए बढ़ाया जाए सरचार्ज: IRS संघ
PIB Fact Check को ऐसे भेज सकते हैं सूचना
सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.