scorecardresearch

मोदी सरकार सभी को दे रही है 1000 रु की मदद? फॉर्म भरने से पहले जानें क्या है हकीकत

PIB Fact Check ने सरकार की 1,000 रुपये देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है.

PIB Fact Check ने सरकार की 1,000 रुपये देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
pm modi not giving help of one thousand rupees during coronavirus lockdown know the truth before filling any form tells PIB fact check

PIB Fact Check ने सरकार की 1,000 रुपये देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है.

pm modi not giving help of one thousand rupees during coronavirus lockdown know the truth before filling any form tells PIB fact check PIB Fact Check ने सरकार की 1,000 रुपये देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है.

अगर आपने कहीं ये पढ़ा या सुना है कि सरकार सभी लोगों को सहायता राशि के तौर पर 1,000 रुपये दे रही है, तो यह मात्र एक अफवाह है. इसे सच न मान बैठें. भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. यह बात पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने कही है और सरकार की 1,000 रुपये की सहायता राशि देने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है. PIB Fact Check केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है.

Advertisment

किसी लिंक पर क्लिक करने से बचें

इस प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ऐसी अफवाह है कि भारत सरकार कोरोना सहायता योजना WCHO के जरिए सभी लोगों को 1000 रुपये की सहायता राशि दे रही है. लोगों को इससे संबंधित मैसेज आ रहा है और फॉर्म भरने को रहा जा रहा है जिससे उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे. इस पर पीआईबी फैक्ट चेक केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.

अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है, तो उसमें किया गया दावा और दिया गया लिंक फर्जी है. इस तरह के लिंक को क्लिक करने और किसी फॉर्म को भरने से बचें. फॉर्म में आपकी निजी जानकारी लेकर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. इसलिए जालसाजों से सावधान रहें.

COVID19 Impact: सुपर रिच पर लगे 40% टैक्स, विदेशी कंपनियों के लिए बढ़ाया जाए सरचार्ज: IRS संघ

PIB Fact Check को ऐसे भेज सकते हैं सूचना

सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.

Pib