scorecardresearch

PM Modi on Manipur: लाल किले से पीएम मोदी ने किया मणिपुर का जिक्र, कहा- राज्य से आ रही शांति की खबरें, सरकार कर रही हरसंभव प्रयास

PM Modi on Manipur: पीएम मोदी का बयान, मणिपुर से आ रही हैं शांति की खबरें, सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास

PM Modi on Manipur: पीएम मोदी का बयान, मणिपुर से आ रही हैं शांति की खबरें, सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Independence Day celebrations

PM Modi on Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 अगस्त को लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित किया. (PTI)

PM Modi on Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 अगस्त को लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम में अपने भाषण की शुरुआत में मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है, देश मणिपुर के लोगों के साथ है…समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है." पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के किसी भी हिस्सा में परेशानी हो दुख सारे देश को होता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है. बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य और भारत की विविधता का परिचय हुआ है.

युवाओं की शक्ति पर मुझे भरोसा

Advertisment

पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि जो देश कभी सोने का चिड़िया कहा जाता था वो देश उसी सामर्थ्य को लेकर खड़ा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम जो भी फैसला करेंगे, वो 1000 साल तक हमारे भाग्य को लिखने वाला है. मैं देश के बेटे बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो. इसे गंवाना नहीं है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे युवा शक्ति में हमेशा भरोसा है. देश की नीतियां भी इस युवा शक्ति को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा, भारत ने जो कमाल किया है, वो दिल्ली-मुंबई चेन्नई तक सीमित नहीं है. टियर 2 और टियर 3 सिटी के नौजवान भी भाग्य गढ़ रहे हैं. देश का ये जो सामर्थ्य नजर आ रहा है, वो छोटे शहरों से बाहर आ रहा है.

Also Read: लाल किला से पीएम मोदी का बयान, मणिपुर में शांति से पाया जा सकता है समाधान, सरकार कर रही हर संभव प्रयास

आज सीमाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित

देश के सीमावर्ती 600 गांवों के प्रधान आज लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं. इस बीच पीएम ने कहा कि आज पहले की तुलना में भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. देश की आर्थिक शक्ति बढ़ी है तो हमारी सामरिक शक्ति भी बढ़ी है. आज सीमाएं पहले से ज्यादा मजबूत हैं. हमारी सेना ताकतवर बनें इसलिए हम सेना को भी मॉडर्न औए युवा बना रहे हैं. आज देश सुरक्षित है. आज देश में आतंकी हमलों में भी कमी आई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि नक्सली घटनाएं कम हुई हैं. हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा किए हैं. हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले और उनका अच्छे से इलाज हो सके.

Pmi Manipur Narendra Modi Independence Day