scorecardresearch

PM Modi on Opposition: विपक्षी बैठक को पीएम ने बताया 'कट्टर भ्रष्टाचार सम्मेलन', कहा- जो जितना भ्रष्ट उसे उतनी मिल रही है इज्जत

PM Modi on Opposition: बेंगलुरु में बैठक कर रहे विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इसे "भ्रष्टों" की सभा के रूप में देखते हैं.

PM Modi on Opposition: बेंगलुरु में बैठक कर रहे विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इसे "भ्रष्टों" की सभा के रूप में देखते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Inauguration of new terminal at Port Blair airport

बेंगलुरु में दो दिवसीय विपक्षी बैठक में 26 दल भाग ले रहे हैं और यह मंगलवार को समाप्त होगी.

PM Modi on Opposition: बेंगलुरु में बैठक कर रहे विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इस बैठक को "भ्रष्टों" की सभा के रूप में देखते हैं. पीएम ने कहा कि जब इनका भ्रष्टाचार उजागर होता है तो ये एक-दूसरे की आड़ लेते हैं. प्रधानमंत्री ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 'जमात' और 'कुनबा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया. गौरतलब है कि बेंगलुरु में आज आगामी चुनावों के मद्देनजर विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है, जिसमें 26 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "देश के लोग कहते हैं कि यह 'कट्टर भ्रष्टाचार सम्मेलन' है... इस बैठक की एक और खासियत यह है कि अगर कोई करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में जमानत पर बाहर है, तो उन्हें बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है. अगर पूरा परिवार जमानत पर बाहर हैं, वे अधिक सम्मानित हैं...अगर कोई किसी समुदाय का अपमान करता है और अदालत उसे दंडित करती है, तो वह सम्मानित भी होता है." पीएम मोदी ने एक बॉलीवुड गाने का जिक्र किया और कहा कि लोग कई चेहरे रखते हैं. उन्होंने कहा, "आप देख रहे हैं कि इन लोगों ने कितने चेहरे बना रखे हैं. जब ये लोग एक साथ एक फ्रेम में आते हैं तो लोगों के मन में जो विचार आता है वह हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का होता है." उन्होंने विपक्षी दलों पर वंशवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

Advertisment

Also Read: Direct Message: अब आप Threads पर भी कर सकते हैं DM! कब लॉन्च होगा ये फीचर?

बेंगलुरु में चल रहा विपक्षी दलों का बैठक

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, "लोकतंत्र में, यह लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए, यह परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है. परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं. यह उनका आदर्श वाक्य है.. देश वंशवाद की राजनीति की आग का शिकार है. उनके लिए, केवल उनके परिवार का विकास मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने पहले ही 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता में वापस लाने का फैसला कर लिया है. पीएम ने आगे कहा, "आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि हमें 2024 में वापस लाना है. तो जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं...बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक साझा मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दल बेंगलुरु में अपनी दूसरी बैठक कर रहे हैं. बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक में 26 दल भाग ले रहे हैं और यह मंगलवार को समाप्त होगी.

Rahul Gandhi Narendra Modi