scorecardresearch

Covid Review Meet : पीएम मोदी ने कोविड समीक्षा बैठक में दी मास्क पहनने और टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत, इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर बढ़ेगी निगरानी

PM Modi Reviews Covid Situation: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कोविड के मामलों में ढिलाई न बरतने के दिए निर्देश.

PM Modi Reviews Covid Situation: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कोविड के मामलों में ढिलाई न बरतने के दिए निर्देश.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Modi Presides Covid review Meeting, कोविड समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने दी मास्क पहनने और टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत, इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर बढ़ेगी निगरानी

PM Modi Presides Over Covid Review Meet : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कोविड 19 से जुड़े ताजा हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. (ANI Video Screenshot)

PM Modi Presides Over Covid Review Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कई हिस्सों में कोविड 19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए देश के भीतर इस मामले में जरा भी ढिलाई नहीं बरते जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर सावधानी और निगरानी बढ़ाने को भी कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये निर्देश गुरुवार को कोविड 19 से जुड़े ताजा हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दिए. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एक प्रेजेंटेशन के जरिए दुनिया भर में कोविड के हालात की विस्तार से जानकारी दी गई. यह प्रेजेंटेशन हेल्थ सेक्रेटरी और नीति आयोग के मेंबर (हेल्थ) ने पेश किया.

भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे कोविड की रोकथाम के लिहाज से सही बर्ताव पर ध्यान दें. इसमें भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर हमेशा मास्क पहनना शामिल है. उन्होंने कहा कि आने वाले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ऐसा करना और भी जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ यानी टीके की तीसरी खुराक भी जरूर लेनी चाहिए. खासतौर पर बुजुर्गों और इंफेक्शन के ज्यादा खतरे वाले समूहों में शामिल लोगों के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है.

Advertisment

Also Read : PPF vs SSY: निवेश की अपर लिमिट है 22.50 लाख, लेकिन यह स्‍कीम देगी 23 लाख एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज

कोविड की जांच तेज करने का निर्देश

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को कोविड 19 की जांच तेज करने के साथ ही साथ वायरस की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए किए जा रही कोशिशों में और तेजी लाने का निर्देश भी दिया. पीएमओ के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तय की गई लैबोरेटरीज़ (INSACOG Genome Sequencing Laboratories) को पहले से ज्यादा संख्या में सैंपल मुहैया कराएं. इससे देश में कोविड वायरस के नए वैरिएंट का सही समय पर पता लगाने में मदद मिलेगी और वक्त रहते हालात का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से तैयारी की जा सकेगी.

Also Read : बीजेपी ने राजस्थान में रोकी अपनी जन आक्रोश यात्रा, कोविड के बढ़ते मामलों को बताया वजह, कांग्रेस ने कल साधा था निशाना

कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड की महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. लिहाजा अधिकारियों को इसकी निगरानी के इंतजामों को और मजबूत करने पर ध्यान देना होगा. खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों (international airports) पर निगरानी बढ़ानी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के दौरान देश भर में कोविड 19 से जुड़े हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हेल्थ इंफ्रास्क्चर और लॉजिस्टिक्स की तैयारी के बारे में ताजा जानकारी भी ली और कहा कि हमें हर वक्त हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे कोविड से जुड़ी सुविधाओं का ऑडिट करा लें, ताकि अस्पताल, ऑक्सिजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट्स, वेंटिलेटर्स से लेकर डॉक्टर्स और नर्स समेत समेत सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता और तैयारी सुनिश्चित की जा सके.

दुनिया में हर दिन 5.9 लाख नए केस, भारत में सिर्फ 153

इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री को देश में वैक्सीनेशन कैंपेन के स्टेटस, कोविड वायरस के नए वैरिएंट्स और आम लोगों की सेहत पर उनके असर जैसी बातों की जानकारी भी दी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि कोविड महामारी से जुड़े मामलों में हमें पूरी तरह से सतर्क रहना होगा. इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि भारत में कोविड के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. भारत में रोज ऐसे 153 नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि 22 दिसंबर को खत्म सप्ताह में वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.14 फीसदी हो चुका है. इसकी तुलना में दुनिया भर में पिछले 6 हफ्तों के दौरान हर दिन कोविड के 5.9 लाख नए केस देखने को मिले हैं. अधिकारियों ने पीएम को बताया कि देश में कोविड से निपटने के लिए दवाओं, वैक्सीन्स और हॉस्पिटल बेड्स की कोई कमी नहीं है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई यह समीक्षा बैठक सियासी रूप से भी अहम है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ो यात्रा सस्पेंड करने की हिदायत दे चुके हैं, जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध कर रही है.