scorecardresearch

Gujarat Poll : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने पर उठाए सवाल

Gujarat Election 2022 : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किस नैतिक आधार पर गुजरात में वोट मांग रही है, जब उसके भारत जोड़ो यात्रा में वह महिला शामिल हुई जिसने 3 दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना को बाधित किया था.

Gujarat Election 2022 : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किस नैतिक आधार पर गुजरात में वोट मांग रही है, जब उसके भारत जोड़ो यात्रा में वह महिला शामिल हुई जिसने 3 दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना को बाधित किया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Modi

गुजरात चुनाव से पहले रविवार 20 नवंबर को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)

Gujarat Assembly Election 2022 : भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में सोशल एक्टिविस्ट मेधा पाटकर (Medha Patkar) के शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किस नैतिक आधार पर गुजरात में वोट मांग रही है, जब उसके नेता की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वह महिला शामिल हुई जिसने 3 दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना को बाधित किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अगुवाई में की जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शनिवार को महाराष्ट्र में ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की कार्यकर्ता मेधा पाटकर के शामिल होने का संदर्भ देते हुए रविवार को धोराजी नगर की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने ये बातें कहीं हैं.

पीएम मोदी ने मेधा पाटकर पर लगाए ये आरोप

रविवार को गुजरात के राजकोट जिला स्थित धोराजी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना में इसलिए देरी हुई कि कई लोगों ने इसे रोकने की बहुत कोशिश की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कच्छ और काठियावाड़ (सौराष्ट्र जोन) को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नर्मदा परियोजना ही एकमात्र समाधान थी. पीएम मोदी ने कहा कि आपने कल देखा होगा कि कैसे कांग्रेस के एक नेता उस महिला (मेधा पाटकर) के साथ पदयात्रा कर रहे थे, जो सरदार सरोवर बांध विरोधी कार्यकर्ता थी. उन्होंने (मेधा पाटकर) और अन्य लोगों ने कानूनी बाधाएं पैदा कर तीन दशकों तक नर्मदा नदी पर बनाए जाने वाले सरदार सरोवर बांध परियोजना को रूकवा दी.

Advertisment

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए फुल क्रीम और टोकन वाले दूध के दाम, नई कीमतें सोमवार से होंगी लागू

काग्रेस नेता वोट मांगने आएं तो उनसे पूछे सवाल : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने इसलिए प्रदर्शन किया कि यहां (कच्छ-काठियावाड़) पानी नहीं पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं पर गुजरात को इस हद तक बदनाम करने का आरोप लगाया कि विश्व बैंक ने भी नर्मदा बांध परियोजना के लिए फंड रोक दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता आपके पास वोट मांगने आए, तो मैं चाहता हूं कि आप उनसे पूछे कि विपक्षी पार्टी किस नैतिक आधार पर वोट मांग रही है जब उनके नेता एक ऐसी महिला के साथ पदयात्रा कर रहे हैं जो नर्मदा परियोजना के खिलाफ थी. मैं गुजरात की जनता से ये सवाल कांग्रेस से पूछने का अनुरोध करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार ने छोटे बांध बनाना, नए कुएं और झीलों की खुदाई और पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिए पानी की कमी के मुद्दे का हल करने के लिए 20 साल तक कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि आज पूरे कच्छ-काठियावाड़ क्षेत्र को पाइपलाइन नेटवर्क के जरिए पानी मिल रहा है.

Demat Accounts: अक्टूबर में 41% बढ़ी डीमैट अकाउंट की संख्या, लेकिन घट रही है वृद्धि की रफ्तार, क्या है वजह?

भाजपा समस्याओं का समाधान करने में यकीन रखती है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भाजपा समस्याओं का स्थायी समाधान करने में यकीन रखती है. भाजपा समझती है कि पानी और बिजली विकास के लिए जरूरी है. कांग्रेस सरकार की गुजरात के इन इलाकों में केवल हैंडपम्प लगाने में दिलचस्पी थी. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. धोराजी इलाके की सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को में मतदान होना है.

(इनपुट : भाषा)

Bharat Jodo Yatra Gujarat Election Bjp Congress Narendra Modi Medha Patkar Rahul Gandhi